नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी ने दिया जोरदार झटका, चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया सीएम उम्मीदवार
Punjab Assembly Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी ने लुधियाना में जोर का झटका दिया. चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को जोरदार झटका दिया है. सिद्धू की महत्वाकांक्षा पर कुठाराघात हुआ है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister Candidate) का चेहरा घोषित कर दिया है.
लुधियाना में हो गया पंजाब के सीएम का ऐलान
लुधियाना में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चन्नी को सीएम कैंडिडेट बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने कहा कि हमें गरीब मुख्यमंत्री चाहिए. एक ऐसा शख्स पंजाब का मुख्यमंत्री बने, जो गरीब हो. जो गरीबी को समझे, उसके दिल की घबराहट को समझे, पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है.
गरीब परिवार का ही व्यक्ति होगा पंजाब का सीएम
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तय करना बहुत मुश्किल था. इसके बाद उन्होंने कहा कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कोई गरीब परिवार का ही व्यक्ति होगा. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के चीफ मिनिस्टर पद के कैंडिडेट होंगे.
Also Read: Navjot Singh Sidhu: सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा,अमरिंदर सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया…
सिद्धू के प्रेशर को राहुल ने किया दरकिनार
इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी पर प्रेशर बनाने की कोशिश की थी. सिद्धू ने कहा कि वह राहुल गांधी के निर्णय को स्वीकार कर चुके हैं. अगर उन्हें पंजाब का नेतृत्व करने का मौका दिया गया, तो वह पंजाब से माफिया राज का सफाया कर देंगे. अगर पावर नहीं दिया, तो आप जिसे मुख्यमंत्री बनायेंगे, मैं उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi announces Congress' chief ministerial candidate for the upcoming Punjab Assembly elections 2022
"Punjab CM will come from a poor family, Chaani will be CM face for the upcoming Punjab Assembly elections," says Rahul Gandhi pic.twitter.com/SvnhvYAY3r
— ANI (@ANI) February 6, 2022
पंजाब की जनता को सिद्धू की बात पर भरोसा
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस में उनके खिलाफ आवाज उठती होगी, लेकिन उन्होंने आज तक कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता के खिलाफ एक बात नहीं कही. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को नवजोत सिंह सिद्धू की बात पर भरोसा है. लोगों को पता है कि सिद्धू जो कहता है, उससे मुकरता नहीं.
#WATCH | I have accepted Rahul Gandhi's decision…if I am given decision-making power, I will finish the mafia, improve people's lives. If not given power, I will walk with a smile with whomever you make CM: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu in Ludhiana pic.twitter.com/pS71BUBkhW
— ANI (@ANI) February 6, 2022
पंजाब के लोगों को बेहतर जीवन मिले, यही चाहता हूं- सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा कि वह पंजाब से प्यार करते हैं. पंजाब के लोगों को बेहतरीन जीवन मिले, इसके लिए संघर्ष करते रहे हैं. अगर पावर मिला, तो पंजाब के एक-एक नागरिक को बेहतर जीवन देने के लिए काम करेंगे. अगर नहीं मिला, तो जिसे भी पार्टी मुख्यमंत्री बनायेगी, उसके साथ मुस्कुराते हुए चल पड़ेंगे.
Posted By: Mithilesh Jha