16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1263 नये मामले, 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

Breaking News Updates: भारतीय वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को यह चौथा मेडल मिला है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1263 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से बीते एक दिन में अक भी मौत नहीं हुई है. जबकि, 984 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं.

मंकी पॉक्स से मौत को लेकर बैठक

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि प्रदेश में एक युवक की मंकी पॉक्स से मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुन्नयूर में बैठक बुलाई है. जहां इलाज में देरी की भी जांच कराई जाएगी.

ईडी कर रही है झूठी कार्रवाई- संजय राउत

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ईडी मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई कर रही है. झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं. ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी. संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा. वहीं, उनके घर से ईडी ने साढ़े 11 लाख रुपये जब्त किये.

संजय राउत को ईडी ने हिरासत में लिया

भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. इसके बाद ईडी ने राउत को हिरासत में ले लिया.

भारत की झोली में एक और सोना

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में एक और सोना आ गया है. इस बार भी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आया है. वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने सोना जीता है.

अमित शाह आज पटना आएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न प्रकोष्ठों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को रविवार को संबोधित करेंगे. भाजपा के एक नेता ने कहा कि शाह के शाम चार बजे सत्र को संबोधित करने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा. हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं.

एनआईए ने ISIS की गतिविधियों के संबंध में मारे छापे

एनआईए ने आईएसआईएस की गतिविधियों के संबंध में महाराष्ट्र के नांदेड़ और कोल्हापुर में छापे मारे.

संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त

संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी संजय अरोड़ा को 1 अगस्त, 2022 से दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया. इसकी जानकारी न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर वॉल पर दी है.

पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई लाया गया

एसएससी भर्ती घोटाले के आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया. इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, यह पूछे जाने पर वह कहते हैं, समय आने पर आपको पता चल जाएगा, पैसा मेरा नहीं है.

पीएम मोदी ने की 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने की अपील

आजादी का अमृत महोत्सव जन आंदोलन में बदल रहा है, सभी वर्ग के लोग इसमें भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात' कार्यक्रम में कहा. वहीं, पीएम मोदी ने लोगों को सुझाव दिया कि वे दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर अपने प्रोफाइल चित्र के रूप में ‘तिरंगा' लगा सकते हैं.

UKSSSC पेपर लीक मामले में 10 से अधिक गिरफ्ताल

उत्तराखंड के कुमाऊं से पिछले 24 घंटे में UKSSSC पेपर लीक मामले में एक दर्ज़न गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार लोगों में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल अमरीश गोस्वामी भी शामिल हैं. स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कुल 35.89 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

देश में कोरोना के 19,673 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देशभर में 1,43,676 सक्रिय मालमे हैं.

काठमांडू में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेपाल के काठमांडू में महसूस किए गए भूकंप के झटके. रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता मापी गई. जानकारी के अनुसार नेपाल से 147 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में रविवार की सुबह 07:58 बजे आया.

वेटलिफ्टर बिंदियारानी ने सिल्वर पर कब्जा जमाया

भारतीय वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को यह चौथा मेडल मिला है.

संजय राउत के घर ईडी ने दी दस्तक

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत के आवास पहुंचे.

मंकीपॉक्स का पहला मरीज हुआ निगेटिव

देश में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को 30 जुलाई को डिस्चार्ज किया गया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात से कोल्लम लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति का इलाज 17 दिनों में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में हुआ. अब उसकी हालत स्थिर है. उनके प्राथमिक संपर्कों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें