आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू रेलवे स्टेशन पर मिला विस्फोटकों और डेटोनेटरों से भरा बैग
Jammu and Kashmir: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल हरकत में आ गयी. सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं, बैंक में विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया.
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. दरअसल, जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर भरे हुआ थे. दरअसल, संदिग्ध बैग में दो डब्बे रखे थे. इसमें एक डिब्बे में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी और दूसरे डिब्बे में डेढ़ दर्जन के करीब डेटोनेटर रखे थे.
विस्फोटक मिलने पर मची खलबली: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल हरकत में आ गयी. सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं, बैंक में विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया. इधर, संदिग्ध बैग को लेकर रेलवे ने भी मामला दर्ज किया है. और बैग से जुड़ी कड़ी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को जम्मू रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास एक बैग बरामद किया. सुरक्षा एजेंसी ने जब बैग की जांच की तो इसमें विस्फोटक सामग्री और डिटोनेटर मिला. जीआरपी के एसएसपी मोहम्मद आरिफ रिशु ने घटना को लेकर कहा कि बैग में 18 डेटोनेटर और कुछ तार रखे गए थे. वहीं, एजेंसियों ने बाद में डॉग स्क्वायड ने भी पूरे इलाके की जांच कराई.
Also Read: आतंकी गतिविधियों में लगाम, IPC-CRPC में होगा बड़ा बदलाव, चिंतन शिविर में अमित शाह ने कही यह बात