मृतक अंजलि की दोस्त निधि 2022 ड्रग स्मगलिंग केस में हो चुकी है गिरफ्तार, कंझावला मामले में बड़ा खुलासा

कुछ ही दिनों पहले राजधानी दिल्ली में एक दिल को दलहा देने वाली घटना हुई थी. इस घटना ने काफी तेजी से आग पकड़ी और आये दिन इससे जुड़े नये खुलासे भी होते रहे. हाल ही में इस घटना की चश्मदीद निधि से जुड़ी एक खबर सामने आयी है जिससे पता चला है कि साल 2020 में उसे ड्रग समग्लिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

By Vyshnav Chandran | January 7, 2023 4:25 PM

Kanjhawala Hit & Run Case: नए साल के दिन देश में एक बेहद ही भयानक घटना घटी थी. इस दिन अंजलि की मौत हुई थी. अंजलि रात के समय अपने स्कूटी पर सवार थी और कहीं जा रही थी. इसी दौरान उसके स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे सुल्तानपुरी से लेकर कंझावला तक घसीटकर ले गयी थी. यह दूरी करीबन 12 किलोमीटर की थी. बता दें जब अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था तो उसके साथ उसकी सहेली निधि भी मौजूद थी. एक्सीडेंट की वजह से वह एक तरफ गिर गयी थी और वहां से भाग गयी थी.

नशे में थी अंजलि

हाल ही में इस मामले की चश्मदीद निधि ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया है कि, जिस समय अंजलि का एक्सीडेंट हुआ वह नशे में थी. मामला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था और मृतक अंजलि के बाद अब यह केस उसकी सहेली निधि पर आकर रुक गया है. बताया जा रहा है अंजलि की सहेली निधि को साल 2020 में ड्रग स्मगलिंग के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

साल 2020 का है मामला

कंझावला हिट एंड रन मामले में मृतक अंजलि के साथ-साथ अब एक और नाम काफी तेजी से सामने आया है. दरअसल यह नाम और किसी का नहीं बल्कि, मौत से ठीक पहले उसके साथ स्कूटी पर मौजूद उसकी दोस्त निधि की है. यह मामला साल 2020 का है और दिल्ली पुलिस की अगर माने तो सुल्तानपुरी मौत मामले की चश्मदीद निधि को पहले भी ड्रग स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है और इस समय वह जमानत पर बाहर है.

चश्मदीद निधि को 2020 में किया गया था गिरफ्तार

पुलिस की माने तो चश्मदीद निधि को 2020 में आगरा कैंट में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, (1985) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. बता दें निधि को तेलंगाना से गांजा लाने का आरोप था और उसी दौरान उसे आगरा स्टेशन पर रोका गया था और गिरफ्तार भी किया गया था. निधि अकेले गिरफ्तार नहीं की गयी थी उसके साथ दो लड़के और मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version