Loading election data...

कर्नाटक में बढ़ सकता है आम आदमी पार्टी का कुनबा, AAP नेता का दावा, शामिल हो सकते हैं बड़े नाम

पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कद में काफी इजाफा हुआ है. इस जीत के बाद कई ऐसे नेता है जो AAP से जुड़ने के लिए तैयार हैं. इस कड़ी में खबर है कि कि कर्नाटक के कुछ बड़े कद के नेता आम आदमी पार्टी में जुड़ जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 10:54 AM

पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कद में काफी इजाफा हुआ है. इस जीत के बाद कई ऐसे नेता है जो AAP से जुड़ने के लिए तैयार हैं. इस कड़ी में खबर है कि कि कर्नाटक के कुछ बड़े कद के नेता आम आदमी पार्टी में जुड़ जाएंगे. AAP नेता पृथ्वी रेड्डी की दावा को माने तो आने वाले एक दो महीनों में कई बड़े नेता आम में शामिल हो जाएंगे.

AAP नेता पृथ्वी रेड्डी ने ये भी दावा किया है कि जिस तरह से पंजाब में पार्टी को बंपर जीत मिली है उससे पार्टी और उनके नेता-कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ गया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि जिस तरह पंजाब में आप में आशातीत सफलता हासिल की है उसी तरह पार्टी कर्नाटक में भी अपना परचम लहराएगी.

गौरतलब है कि, कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल अभी से ही चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आप भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कवायद में है. आप का कहना है कि पार्टी प्रदेश में जल्द ही उम्मीदवारों को सिलेक्ट करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म और जाति से इतर आम लोगों की परवाह करती है.

कर्नाटक में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन अभी तक बेहतर नहीं रहा है. 2018 विस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा था. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए. लेकिन अब पंजाब में मिली अपार सफलता के बाद पार्टी के होसला बुलंद हो गया है और एक बार फिर आप कर्नाटक में जीत का सपना देखने लगी है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version