Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (5 अक्टूबर , मंगलवार ) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-UN में भारत ने कहा है कि यहां पाक शांति की बात करता है, जबकि इमरान लादेन को शहीद बताते हैं.
-पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
-लगभग छह घंटों तक बाधित रहने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप की सेवाएं फिर शुरू
-WHO का स्ट्रैटजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स कोवैक्सिन को मंजूरी देने के लिए बैठक करने जा रहा है.
-IPL फेज टू में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले पर नजर रहेगी.
मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) ने सोमवार शाम को अचानक काम करना बंद कर दिया. रात के 9:07 बजे के बाद न तो व्हाट्सएप्प पर कोई मैसेज भेज पा रहा था, न ही रिसीव कर पा रहा था. विस्तृत खबर
दुर्गापूजा का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए परदेश जाकर कमाने वाले को घर वापसी में ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशानी है. दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है. स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. ऐसे में परिवार के साथ घर वापस आने में परेशानी होगी. नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में वेटिंग अधिक है. विस्तृत खबर
बिहार इस माह कोरोना वैक्सीन की छह करोड़ खुराक देनेवाला राज्य बन जायेगा. अभी तक राज्य में कुल पांच करोड़ 79 लाख टीका देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. इसके तहत राज्य के चार करोड़ 54 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज दे चुका है. विस्तृत खबर
कोल इंडिया के करीब 2.45 लाख कर्मियों को 72500 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा. दिल्ली में सोमवार को हुई कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. इसका सीधा लाभ झारखंड के करीब 80 हजार कोयला कर्मियों को मिलेगा. बोनस का भुगतान 11 अक्तूबर को होगा. इस पर कंपनी 1900 करोड़ रुपये खर्च करेगी. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद किसान यूनियन और सरकार के बीच सोमवार को समझौता हो गया. घटना में मारे गए चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया. विस्तृत खबर
IPL 2021 आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया और प्वाइंट टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया. दिल्ली ने चेन्नई के लक्ष्य 137 रन को 7 विकेट खोकर 19.4 ओवर में 139 रन बनाकर हासिल कर लिया. आईपीएल 14 में दिल्ली चेन्नई पर दूसरी जीत है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 05 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उसके दो साथियों को कोर्ट ने सात अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. आज दोपहर एनसीबी ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कल इन तीन लोगों को एक दिन के लिए एनसीबी की रिमांड पर भेजा था और आज इनकी कस्टडी और तीन दिन के लिए बढ़ा दी गयी है. विस्तृत खबर
ताजनगरी आगरा की एक महिला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ बात करेंगे, बल्कि उनसे प्रधानमंत्री आवास योजना के का फीड बैक भी लेंगे. प्रधानमंत्री से बात है करने का यह सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है भूपाल नगर, सिकंदरा निवासी विमलेश पत्नी कुलदीप को. विस्तृत खबर
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं पूरी दुनिया में लगभग दो घंटे से बाधित है. परिणाम यह है कि इसके यूजर्स मैसेज नहीं कर पा रहे हैं और मैसेजिंग की पूरी दुनिया ठप हो गयी है. व्हाट्एप और फेसबुक की तरफ से अधिकारिक बयान भी आया है कि वे दुनिया के कई हिस्सों में आउटेज का सामना कर रहे हैं. विस्तृत खबर
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इस दौरान वे लोग जो अपने घर से बाहर रहते हैं वे अपनों के पास जाना चाहते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो सफर के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. ऐसे लोगों को रेलवे की खबर से अपडेट रहना चाहिए. जी हां, ठंड के महीनों की शुरुआत होने के बाद कई ट्रेन कोहरे की वजह से रद्द कर दी जाती है. विस्तृत खबर
देश के अधिकांश हिस्सों में अक्टूबर हीने की शुरूआत से ही बारिश देखने को मिल रही है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी मंगलवार (5 October 2021 Weather Report) को देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. विस्तृत खबर