Big News Coronavirus: देश का हर चौथा शख्स हो सकता है कोरोना पॉजिटिव, 30 करोड़ पार हो सकती है संक्रमितों की संख्या!

Big News Coronavirus: हर दिन कम होते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा.. कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी और देश में दो-दो कोविड वैक्सीन के होने से लगने लगा कि कोरोना अब जल्द ही काबू में आ जाएगा. लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सर्वे की जो खबर आ रही है, उससे चौंकाने वाले नतीजे आ सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 8:53 AM

Big News Coronavirus: हर दिन कम होते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा.. कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी और देश में दो-दो कोविड वैक्सीन के होने से लगने लगा कि कोरोना अब जल्द ही काबू में आ जाएगा. लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सर्वे की जो खबर आ रही है, उससे चौंकाने वाले नतीजे आ सकती है. हालांकि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आज सर्वेक्षण के नतीजे का ऐलान करेगी, लेकिन सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा चौंकानेवाला हो सकता है.

सरकारी एजेंसी की तरफ से कराए गए सीरो सर्वेक्षण के आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या सरकारी आंकड़े से कहीं ज्यादा हो सकती है. यह आंकड़ा करीब 30 करोड़ तक हो सकती है. इस हिसाब से आकलन करें तो देश का हर चौथा आदमी कोरोना से संक्रमित है. मतलब हर चौथा व्यक्ति महामारी की चपेट में आ चुका है. सर्वेक्षण से जुडे़ एक सूत्र ने यह जानकारी दी है.

सीरो सर्वेक्षण क्या है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सीरो सर्वेक्षण से ये नतीजे आये हैं. आसे में सवाल उठता है कि आखिरकार सीरो सर्वेक्षण क्या है. दरअसल, किसी बीमारी का प्रसार आबादी में कितना हुआ है इसके आकलन के लिए सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण किया जाता है. शार्ट में इसके सीरो सर्वे कहा जाता है. इसके तहत बीमारी के वायरस के खिलाफ पैदा होने वाली एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाकर सीरो सर्वे किया जाता है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक इस बीमारी ने तहलका मचा दिया है. दुनिया में संक्रमितों की संख्या में इजाफी ही हो रहा है. ऐसे में अगर भारत में कोविड संक्रमण का यहीं आंकड़ा है तो यह वाकई में चौंकाने वाली बात है. बता दें, पूरी दुनिया में अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत कोरोना से हुई है. इस संक्रणण का सबसे ज्यादा असर भी अमेरिका में ही दिखा है.

बीते बुधवार को देशभर में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आये. जबकि, 1,04,62,631 लोग इस बीमारी से अबतक ठीक हो चुके हैं. देश में 1,04,62,631 लोगों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 150 नए मामले आये है. 153 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज की गई हैं. दिल्ली में कुल मामले: 6,35,481, कुल रिकवरी- 6,23,409. मृत्यु: 10,864 है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version