Loading election data...

Madurai Train Fire: तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा, बोगियों में लगी आग, 10 लोगों की मौत

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. ट्रेन के कई कोच में आग लगी है. ट्रेन लखनऊ से मदुरै जा रही थी. वहीं, हादसे को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि ट्रेन में गैस स्टोव जलाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया.

By Pritish Sahay | August 26, 2023 11:46 AM

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. ट्रेन के कई कोच में आग लगी है. हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हादसा पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज यानी शनिवार सुबह करीब 5 बजे मदुरई यार्ड में हुआ. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, यात्रियों ने कथित तौर पर गैस सिलेंडर को रखा था जिसके कारण आग लगी. ट्रेन लखनऊ से मदुरै जा रही थी.

Madurai Train Fire: हादसे में 10 लोगों की मौत

मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने हादसे को लेकर कहा कि आज यानी शनिवार को सुबह साढ़े 5 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके हुए कोच में आग लगने की घटना हुई. उन्होंने काह कि वे तीर्थयात्री थे और उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा कि हादसे से 55 लोगों को बचाया गया है और अब तक, हमने 10 शव निकाले हैं…राहत और बचाव अभियान जारी है. वहीं दक्षिणी रेलवे की ओर से तमिलनाडु ट्रेन में आग हादसे में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.

लखनऊ से मदुरै जा रही थी ट्रेन

दक्षिणी रेलवे के मुताबिक जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक प्राइवेट पार्टी कोच था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में डिब्बे में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला. दक्षिणी रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया.

प्राइवेट कोच में लगी आग

दक्षिण रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे 25 अगस्त को नागरकोविल जंक्शन पर ट्रेन संख्या 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) में जोड़ा गया था. डिब्बे को अलग कर मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था. इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी वजह से आग लगी. आग लगने की भनक मिलने पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए. कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गए. विज्ञप्ति के अनुसार, डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी. उनका 27 अगस्त को चेन्नई जाने का कार्यक्रम था. चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे.

बिखरे सामानों में मिले कच्चे खाद्य पदार्थ

घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था. कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है.विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोच का इस्तेमाल केवल यात्रा उद्देश्य के लिए किया जा सकता है.

भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version