28 अगस्त को कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन, बोले सीएम भूपेश बघेल- महंगाई रोकने में केन्द्र सरकार विफल

देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. 17 अगस्त से ही पार्टी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई चौपाल आयोजित कर रहे हैं. जो 28 अगस्त तक चलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 6:47 PM

देश में आसमान छूती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पार्टी महंगाई को लेकर 28 अगस्त को एक बड़ा प्रदर्शन करेगी. बघेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेलगाम होती महंगाई की रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं कर रही है. बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों की जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

विपक्ष कर रहा है महंगाई चौपाल का आयोजन: देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. 17 अगस्त से ही पार्टी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई चौपाल आयोजित कर रहे हैं. जो 28 अगस्त तक चलेगा. बता दें, 28 अगस्त को पार्टी रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर हल्ला बोल रैली करेगी.

राहुल गांधी रैली को करेंगे संबोधित: कांग्रेस की ओर से 28 अगस्त को रामलीला मैदान में होने वाली होने वाली रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संबोधित कर सकते हैं. रैली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर पार्टी तैयारी कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटियां राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर हल्ला बोल- चलो दिल्ली कार्यक्रम कर रही है.

कांग्रेस लगातार कर रही है विरोध प्रदर्शन: गौरतलब है कि महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सदन से सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के लोग लोग मोदी सरकार के आर्थिक प्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं. पार्टी का कहना है कि सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह विफल रही है. ऐसे में आने वाले समय में पार्टी आंदोलन और तेज करेगी.

5 अगस्त को भी कांग्रेस ने किया था विरोध प्रदर्शन: बता दें, इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को अपना विरोध प्रदर्शन किया था. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक जाने के लिए मार्च किया था. उस मार्च में सांसद राहुल गांधी भी शामिल थे. हालांकि, हालांकि पुलिस ने जब मार्च को रोका तो सब वहीं धरने पर बैठ गए. जिसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version