Loading election data...

बड़ी राहत : दिल्ली एम्स में शुक्रवार से फिर से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं, इलाज के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इसके पहले एम्स में मरीजों के ऑपरेशन के लिए गुरुवार से भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. इससे संबंधित आदेश सभी विभागों को जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने की वजह से यहां पर मरीजों की भर्ती से लेकर वैकल्पिक सर्जरी तक टाल दी गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 6:45 PM

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राहत वाली खबर है और वह यह कि शुक्रवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि, इलाज कराने के लिए मरीजों को अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही कराना होगा. अभी अस्पताल में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी. इसके साथ ही, यहां आने वाले मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इसके पहले एम्स में मरीजों के ऑपरेशन के लिए गुरुवार से भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. इससे संबंधित आदेश सभी विभागों को जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने की वजह से यहां पर मरीजों की भर्ती से लेकर वैकल्पिक सर्जरी तक टाल दी गई थी.

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्पताल में 18 जून से चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवाओं को बहाल किया जाएगा. अभी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. डॉक्टर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को ही ओपीडी में देखेंगे.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ शर्मा की ओर से एम्स के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह ओपीडी के लिए तैयारी शुरू कर दें और रोजाना आने वाले नए या पुराने मरीजों की संख्या का एक प्रस्ताव बनाकर भेंजे. एम्स में अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी इमरजेंसी में इलाज शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच बीते 6 अप्रैल 2021 को एम्स में ओपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. इस दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए मरीज ओपीडी में दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. हालांकि बाद में कोरोना के मामले जब बढ़ने लगे तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अब करीब दो महीने बाद शुक्रवार से एक बार फिर यहां पर ओपीडी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं.

Also Read: महामारी में घर बैठे-बैठे बेचैनी, घबराहट और तनाव का हो रहे हों शिकार, तो जानिए क्या कहते हैं दिल्ली एम्स के एक्सपर्ट

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version