Congress: भूपेश बघेल बने पंजाब के महासचिव, के. राजू को झारखंड का प्रभार, कांग्रेस में बड़ा फेरबदल

Congress: कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव का फैसला लिया. कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हैं.

By Pritish Sahay | February 15, 2025 12:34 AM
an image

Congress: कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. पार्टी ने भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया है. नासिर हुसैन को महासचिव और रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद व मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया. कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. नवनियुक्त महासचिव भूपेश बघेल को पंजाब और नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर का प्रभार सौंपा गया है. के राजू को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया.

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की विज्ञप्ति

कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी नेता राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया है. राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश, मोहन प्रकाश बिहार, देवेंद्र यादव पंजाब, अजय कुमार ओडिशा, बाबरिया हरियाणा, सोलंकी जम्मू-कश्मीर के प्रभारी का उत्तरदायित्व निभा रहे थे.

नेताकहां की मिली जिम्मेदारी
रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़
हरिप्रसाद हरियाणा
हरीश चौधरी मध्यप्रदेश
गिरीश चोडानकर तमिलनाडु और पुडुचेरी
अजय कुमार लल्लू ओडिशा
के. राजू झारखंड
मीनाक्षी नटराजन तेलंगाना
सप्तगिरि उलाका मणिपुर त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड
कृष्णा अल्लावरू बिहार

कांग्रेस ने हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संगठन में यह बदलाव किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अल्लावरू अब तक भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया गया है. बता दें, बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के अन्य सभी महासचिव और प्रदेश प्रभारी सेवा देते रहेंगे.

Exit mobile version