Road Accident: हिमाचल के कुल्लू हादसे का वीडियो आया सामने, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
Road Accident Video: दुर्घटना को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्ड में गिर जाने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गयी. कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्ड में गिर गयी.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सोमवार सुबह एक बड़ी खबर आयी. यहां एक दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां राहत बचाव का काम जारी है. घटनास्थ्ल पर लोगों की भीड़ जमा है जिसे नियंत्रित करने का प्रयास प्रशासन की ओर से जारी है. राहत बचाव के काम में जेसीबी को लगाया गया है.
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे को हृदयविदारक बताया है. साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है. मैं दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है.
#WATCH | HP | Several teams continue rescue work in Jangla area of Sainj valley on Neoli-Shansher road of Kullu district where a private bus rolled off a cliff at around 8 am this morning. At least 10 dead, numbers expected to rise.
(Disclaimer: disturbing visuals) pic.twitter.com/KL4S8HfxZb
— ANI (@ANI) July 4, 2022
दुर्घटना को लेकर पुलिस की ओर से क्या कहा गया
दुर्घटना को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल्लू जिले में एक निजी बस के खड्ड में गिर जाने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गयी. कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्ड में गिर गयी. जिले के अधिकारी तथा बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों को नजदीक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में भीषण हादसा, सैंज घाटी में खाई में गिरी बस, 16 लोगों की मौत
अमित शाह ने संवेदना व्यक्त की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना को लेकर कहा कि कुल्लू की बस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रशासन से मैंने खुद बात की है और मामले की जानकारी ली है. राहत बचाव कार्य पूरी गति से चल रहा है. NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कुल्लू बस हादसे पर शोक एवं पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.
भाषा इनपुट के साथ