profilePicture

Big Train Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा, छह यात्रियों की मौत, 18 से ज्यादा घायल

Big Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 6 लोगों की की मौत हो गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर, विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर के बीच टक्कर हुई है.

By Agency | October 29, 2023 10:27 PM
an image

Big Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद तीन बोगियां पटरी से उतर गई. वहीं घटना को लेकर विजयनगरम के एसपी दीपिका ने बताया कि आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, और 18 यात्री घायल हुए हैं.बता दें, पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) के बीच टक्कर हुई है.

6 लोगों की मौत

घटना को लेकर विजयनगरम के एसपी दीपिका ने बताया कि आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, और 18 यात्री घायल हुए हैं. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जोरों पर है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.

राहत और बचाव का निर्देश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा. वहीं घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाई नंबर जारी कर दिये हैं.


Also Read: Israel Hamas War : गाजा में मची है लूट! राहत शिविर में आटा और खाने-पीने के सामानों पर टूट पड़े लोग

पीएम मोदी ने ली हादसे की जानकारी

इधर, घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलमांडा और कंटाकापल्ले सेक्शन के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया. बता दें, हादसे के बाद अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की हैं. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.

Next Article

Exit mobile version