लाइव अपडेट
बापू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
गांधी चेतना रैली कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन किया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाया और महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
प्रार्थना सभा में गूंजा ‘वैष्णव जन’ भजन
कांग्रेस की गांधी चेतना रैली के दौरान प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें महात्मा गांधी के भजन ‘वैष्णव जन’ की गूंज रही. कलाकारों और पार्टी के कार्यकताओं ने बापू के भजन को गाकर उनको स्मरण किया.
‘महात्मा गांधी ने अहिंसा की सीख दी’
संबोधन के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ पार्टियां भावना, भ्रम और भय से सरकार चला रही है. महात्मा गांधी ने अहिंसा की वकालत की. आज उनकी नीति का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
आज सूचना हासिल करना कठिन: सोनिया गांधी
वर्चुअल रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. कहा कि यूपीए सरकार ने सूचना का अधिकार लागू किया. आज की सरकार में सूचनाएं नहीं मिलती है. दूसरे कानूनों की हालत भी खराब हो चुकी है.
‘कोरोना महामारी में मनरेगा बना मददगार’
सोनिया गांधी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के उत्थान की दिशा में कदम बढ़ाया है. कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों की बेरोजगारी को दूर करने के लिए मनरेगा योजना लागू की. लेकिन, उसका विरोध किया गया. आज कोरोना महामारी के दौरान मनरेगा योजना से लाखों लोगों को रोजगार मिला है.’
चंपारण की धरती को मेरा नमन: सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने वर्चुअल रैली के दौरान जिक्र किया कि महात्मा गांधी ने दलितों, कमजोरों को गले लगाया था. उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का संदेश दिया. बिहार की धरती और चंपारण की धरती को मेरा नमन है.
सोनिया गांधी का किया गया स्वागत
वर्चुअल रैली के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का स्वागत किया. साथ ही उनको गांधी चेतना रैली कार्यक्रम के बारे में सारी जानकारी दी.
बाढ़ की आपदा से दिलाएंगे राहत
बिहार के कांग्रेस प्रभारी ने भरोसा दिया कि बिहार में बाढ़ के पानी को सूखे इलाकों में ले जाया जाएगा. कांग्रेस और गठबंधन की सरकार सभी की फिक्र करेगी. युवाओं, किसानों के साथ ही समाज के सभी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटेगी.
जनता की सेवा वाली सरकार बनाएं
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने समाज को बाटंने वाली राजनीति की है. बीजेपी सभी को परेशान करती है. बीजेपी के सहयोगियों को भी भगाना है. लोगों से अपील किया कि बिहार में जनता ऐसी सरकार को चुने, जो उनकी सेवा करे.
रैली में उठाया गया हाथरस का मामला
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने हाथरस का मुद्दा उठाया. उन्होंने घटना को शर्मनाक बताते हुए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि इस घटना ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है.
चीन का नाम लेने से डरती है सरकार
कार्यक्रम के दौरान गलवान और चीन से तनाव का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरा गया. पार्टी नेताओं ने कहा कि सरकार चीन का नाम लेने भी डरती है. शहीदों का बदला लेने की सिर्फ बात कही जाती है.
रैली में उदित राज ने रखी अपनी बात
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने रैली के दौरान अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा पार्टी सभी को साथ लेकर चलने में यकीन करती है. बीजेपी पर हमला करते हुए कई मुद्दों को लेकर घेरा.
LIVE: कांग्रेस पार्टी की गांधी चेतना रैली
]कार्यक्रम को करेंगी वर्चुअल संबोधन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्वी चंपारण में जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय परिसर (बंजरिया पंडाल आश्रम) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगी. अनावरण कार्यक्रम दोपहर 1.00 बजे होगा. साथ ही, वो जूम के माध्यम से कांग्रेसजनों और अन्य लोगों को संबोधित करेंगी.