लाइव अपडेट
तेजस्वी दर्ज की बड़ी जीत
राघोपुर विधानसभा सीट पर पूरे देश की निगाह थी जहां महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने 37 हजार वोटों से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के सतीश यादव को हराया. तेजस्वी यादव को 96,786 वोट जबकि 58,966 वोट मिले. दोनों प्रत्याशियों के बीच 37,760 वोटों का अंतर रहा.
पिछली बार राजद और जदयू थे साथ
एनडीए के बहुमत हासिल करने के साथ ही नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है. हालांकि इस बार उनकी पार्टी जद(यू) को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. जद(यू) को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं. उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सर्वाधिक सीटें हासिल करने के बावजूद महागठबंधन बहुमत हासिल नहीं कर पाया
मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 16 घंटे चली मतों की गिनती के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला. विपक्षी महागठबंधन ने कुल 110 सीटें जीतीं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सर्वाधिक सीटें हासिल करने के बावजूद महागठबंधन बहुमत हासिल नहीं कर पाया.
बिहार चुनाव: NDA को पूर्ण बहुमत, राजद बनी सर्वाधिक सीटें हासिल करने वाली पार्टी
बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत प्राप्त कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया. भले ही राजग ने बहुमत हासिल किया है, लेकिन इस चुनाव में विपक्षी ‘महागठबंधन' का नेतृत्व कर रहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरा है.
राजद के छोटे लाल राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 17293 मतों से पराजित किया
परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद के छोटे लाल राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 17293 मतों से पराजित किया. बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से राजद के संजय कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों से पराजित किया. महराजगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय शंकर दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के हेम नारायण साह को 1976 मतों से पराजित किया.
5 सीट एआईएमआईएम के खाते में
8 सीटों पर अन्य दलों की जीत हुई है. इनमें 5 सीटों पर एआईएमआईएम, एक सीट पर बसपा, एक पर एलजेपी और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
मनोज कुमार झा ने कहा
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि पोस्टल बैलट की गिनती आधी रोक दी गई है, मुख्यमंत्री जी बार-बार आरओ को फोन करके गिनती को धीमी न होने दें.
पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव हारे
जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव हार चुके हैं.
आधे से ज्यादा मतगणना हो गई
चुनाव आयोग ने कहा कि 119 विधानसभाओं में आधे से ज्यादा मतगणना हो गई है.
तेजप्रताप यादव करीब 20,000 वोटों से जीते
हसनपुर से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव करीब 20,000 वोटों से जीत चुके हैं.
नौतन सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की
नौतन सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि बेगूसराय की बखरी सीट सीपीआई के खाते में गई है.
चंद्रिका राय चुनाव हारे
परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय चुनाव हार गये हैं. आपको बता दें कि श्री राय लालू प्रसाद यादव के समधि हैं और तेज प्रताप के ससुर हैं.
चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं
परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के छोटे लाल यादव आगे चल रहे हैं.
सांसद मनोज झा ने कहा
मतगणना के बीच राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि हम आपसे कुछ घंटे बाद मिलेंगे और यह साबित करेंगे कि हमने वही किया जो हमने कहा था.
मतगणना देर रात तक चलेगी
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना देर रात तक चलेगी, अभी तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती की गई है. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है.
तेज प्रताप तीन हजार जबकि तेजस्वी करीब 6 हजार वोटों से आगे
तेज प्रताप तीन हजार जबकि तेजस्वी करीब 6 हजार वोटों से अपनी-अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर बिहार में सरकार बनाएगा : जदयू
बिहार चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ एनडीए को बढ़त मिलने के रुझानों के बीच जदयू ने मंगलवार को विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएगा।
चंद्रिका राय अभी भी पीछे
परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं.
28 सीटों पर 500 और 76 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का अंतर
News18 इंडिया की खबर के अनुसार 8 सीटों पर 200 वोट, 28 सीटों पर 500 और 76 सीटों पर 1000 वोटों से भी कम का अंतर है.
राघोपुर से तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं
जमालपुर से नीतीश कुमार के मंत्री शैलेष कुमार पीछे हो गये हैं. राघोपुर से तेजस्वी यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं.
सुपौल के मतगणना केंद्र में हंगामा
न्यूज18 के अनुसार सुपौल के मतगणना केंद्र में अवव्यस्था के खिलाफ हंगामा हो गया. जदयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव के समर्थक ने हंगामा किया. मतगणना केंद्र में नाश्ता और भोजन नहीं मिलने का आरोप उन्होंने लगाया है. बताया जा रहा है कि समर्थक सीआईएसएफ के जवान से भिड़ गए.
चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं
परसा से जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय अभी भी पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आरजेडी के छोटे लाल यादव आगे चल रहे हैं.
राघोपुर विधान सभा क्षेत्र 128::2 राउंड
राघोपुर विधान सभा क्षेत्र 128::2 राउंड
राजद- तेजस्वी यादव-5458
भाजपा- सतीश कुमार-3904
लोजपा- राकेश कुमार-1271
1271 वोट से तेजस्वी आगे।
पहले राउंड में राघोपुर से तेजस्वी यादव को 2424 वोट मिला
पहले राउंड में राघोपुर से तेजस्वी यादव को 2424 वोट मिला. भाजपा के सतीश कुमार को 1990 वोट मिला.
तेजप्रताप यादव 4 हजार से अधिक मतों से आगे
छठे राउंड में हसनपुर से तेजप्रताप यादव 4 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
एएनआई के अनुसार
एएनआई के अनुसार एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है-बीजेपी 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे है. महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है.
तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं
राघोपुर सीट से महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
पीएम मोदी के पर कुछ भी ना बोलें: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ बेतूकी बयानबाज़ी ना करने का आदेश दिया.
तेजस्वी इससे पहले क्रिकेट के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने का काम कर चुके हैं
राजनीति में अपनी पैठ बनाने में लगे 31 वर्षीय तेजस्वी इससे पहले क्रिकेट के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने का काम कर चुके हैं. राजनीति के अखाड़े में उतरने और पिता लालू की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने से पहले उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला लिया था.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है. ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है. 15साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था...तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा.
तेजस्वी भवः बिहार!
तेजस्वी यादव की बहन राज लक्ष्मी ने ट्वीट किया-तेजस्वी भवः बिहार!
कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई
बिहार चुनाव में अच्छी शुरुआत के बाद कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
जेडीयू के राजकुमार राय आगे
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से पीछे हो चुके हैं. इस सीट पर जेडीयू के राजकुमार राय आगे चल रहे हैं.
मछली लेकर भी पहुंचे समर्थक
वोटों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर एकत्र हैं. समर्थक अपने साथ मछली लेकर भी पहुंचे हैं.
चंद्रिका राय सिर्फ 65 वोटों से आगे
परसा से चंद्रिका राय सिर्फ 65 वोटों से आगे चल रहे हैं.
करीबी मुकाबला
बिहार चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच काफी करीबी मुकाबला दिख रहा है. दोनों ही 110-110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे
तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर
बिहार में पोस्टल बैलट के रूझान आ रहे हैं. शुरुआती रूझानों में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर में महागठबंधन अभी आगे है.
समर्थक अपने साथ मछली लेकर पहुंचे
मतों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव के समर्थक उनके घर के बाहर पहुंचे हैं. समर्थक अपने साथ मछली लेकर भी पहुंचे हैं.
तेजस्वी यादव आगे
बिहार की विधानसभा चुनाव में हॉट सीट राघोपुर सीट पर देशभर के लोगों की निगाहें हैं. यहां से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव हैं.
Posted By : Amitabh Kumar