बिहार पुलिस अधिकारी को कोरेंटिन में भेजे जाने पर संजय निरूपम ने की टिप्पणी
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने यहां पहुंचे बिहार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पृथक-वास में भेज दिये जाने पर सोमवार को बीएमसी और मुंबई पुलिस की आलोचना की. साथ ही, उन्होंने कहा कि क्या ये दोनों एजेंसियां पागल हो गई हैं.
मुंबई : कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने यहां पहुंचे बिहार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को कोरेंटिन में भेज दिये जाने पर सोमवार को बीएमसी और मुंबई पुलिस की आलोचना की. साथ ही, उन्होंने कहा कि क्या ये दोनों एजेंसियां पागल हो गई हैं.
उल्लेखनीय है कि रविवार को यहां पहुंचने के बाद पटना के पुलिस अधीक्षक, नगर, विनय तिवारी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गोरेगांव स्थित राज्य रिजर्व पुलिस बल कैम्प में 15 अगस्त तक पृथक-वास में भेज दिया है.
Also Read: दो-तिहाई प्रवासी शहरों को लौट चुके हैं या लौटना चाहते हैं: सर्वेक्षण
मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख निरुपम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लगता है, बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं. सुशांत सिंह मृत्यु कांड की जाँच करने आये आईपीएस अफसर तिवारी को 15 अगस्त तक पृथक-वास में भेज दिया गया.
जाँच कैसे होगी ?” उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) तत्काल हस्तक्षेप करें. तिवारी को पृथक-वास से बाहर करें और जाँच में मदद करें, वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा . ”
Posted By – Pankaj Kumar Pathak