Loading election data...

लालू ने बिहारियों को दी रेलवे में नौकरी, तमिलनाडु में भी कम दिमाग वाले बिहारी छीन रहे हैं काम : डीएमके नेता

बिहारियों के मुकाबले तमिल लोग ज्यादा होशियार होते हैं. बिहार के लोग तमिलनाडु में आकर स्थानीय लोगों की नौकरी छिन रहे हैं पहले ही बिहार को लेकर निशिकांत दुबे पर की गयी टिप्पणी की चर्चा तेज है ऐसे में डीएमके नेता का यह बयान बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2021 2:44 PM

बिहारियों के मुकाबले तमिल लोग ज्यादा होशियार होते हैं. बिहार के लोग तमिलनाडु में आकर स्थानीय लोगों की नौकरी छिन रहे हैं तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री और डीएमके नेता केएन नेहरू यह टिप्पणी बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है.

पहले ही बिहार को लेकर निशिकांत दुबे पर की गयी टिप्पणी की चर्चा तेज है ऐसे में डीएमके नेता का यह बयान बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकता है. पेगासस कथित जासूसी कांड को लेकर बनी संसदीय समिति में शामिल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर उन्हें ‘बिहारी गुंडा’ कहने का आरोप लगाया था.

Also Read: मोदी सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लेकर लिया बड़ा फैसला, यूपी चुनाव पर पड़ेगा असर ?

डीएमके नेता का यह बयान पुराना है लेकिन इसे लेकर अब हंगामा हो रहा है 25 जुलाई को दिये अपने बयान में तिरुचिरापल्ली स्थित डीएमके कार्यालय से एक रोजगार कैंप को संबोधित कर रहे थे यही उन्होंने कहा, बिहार और उत्तर भारत के लोग तमिलनाडु में तमिलों की नौकरियां छीन रहे. वे बिना तमिल और अंग्रेजी जाने स्थानीय बैंकों और अन्य स्थानों पर काम कर रहे हैं. बिहार के लोग तमिलों से कम समझदार होते हैं.

इस दौरान उन्होंने बिहार के राजद प्रमुख लालू यादव का भी जिक्र किया और कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे के निचले पदों पर बिहार के लोगों को सिर्फ भर दिया था. रेलवे में ज्यादातर गेटकीपर आज भी बिहार के मिलेंगे.

Also Read: Goa Gang Rape : दुष्कर्म के लिए पिता और सरकार दोनों जिम्मेदार, प्रमोद सांवत ने अब कही ये बात

डीएमके नेता ने कहा यह सब लालू यादव की वजह है. ये लोग न तो तमिल जानते हैं और न ही हिंदी. तमिल लोगों की तरह इनके पास दिमाग नहीं है इन सब के बावजूद भी वो तमिलनाडु में नौकरी कर रहे हैं. उनके इस बयान पर राजनीति तेज हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version