Bijnor Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

Bijnor Road Accident: बिजनौर में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई. यह परिवार दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था.

By Aman Kumar Pandey | November 16, 2024 11:22 AM

Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा तब हुआ जब एक परिवार शादी के बाद दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था. नेशनल हाईवे 74 पर तेज रफ्तार कार ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो सड़क किनारे खाई में पलट गया.

धामपुर के तिबड़ी गांव के एक परिवार ने झारखंड से दुल्हन लाने के बाद मुरादाबाद स्टेशन से टेंपो के जरिए गांव की ओर यात्रा शुरू की. फायर स्टेशन के पास, गांव से महज 2 किलोमीटर दूर, यह भीषण हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों में खुर्शीद (65), उसका बेटा विशाल (25), बहू खुशी (22), मुमताज (45), उसकी पत्नी रूबी (32) और बेटी बुशरा (10) शामिल हैं. टेंपो चालक की भी जान चली गई. हादसे में कार सवार सोहेल अल्वी और अमन घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

इसे भी पढ़ें: 27 साल की कैरोलिन लेविट बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव

इसे भी पढ़ें: आज नाइजीरिया दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जानें यात्रा से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Next Article

Exit mobile version