Video: ‘दिग्गी राजा’ की SUV से टकराया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, खुद दिग्विजय सिंह ने पहुंचाया अस्पताल
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एसयूवी कार ने कथित तौर पर गुरुवार को राजगढ़ जिले में एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसके बाद खुद दिग्विजय सिंह ने अपनी कार से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. ये सारी घटना cctv कैमरे में कैद हो गई.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एसयूवी कार ने कथित तौर पर गुरुवार को राजगढ़ जिले में एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक उछल कर दूर जा गिरा और बिजली के खंभे से उसका सिर टकरा गया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद खुद दिग्विजय सिंह ने अपनी कार से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक को इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में ड्राइवर पर मामला दर्ज कर पूर्व सीएम की गाड़ी को जब्त कर ली है.
#Madhya Pradesh: A biker got injured after he collided with Congress leader Digvijaya Singh's car in Rajgarh@digvijaya_28 #DigVijaySingh pic.twitter.com/i4zKRwcrC7
— Kamlesh Kumar Ojha🇮🇳 (@Kamlesh_ojha1) March 10, 2023
दिग्विजय सिंह ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
वहीं घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब बाइक सवार युवक अचानक सिंह के काफिले के वाहनों के सामने आ गया और उस एसयूवी से टकरा गया, जिसमें कांग्रेस नेता यात्रा कर रहे थे. वहीं कांग्रेस नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह तुरंत अपने वाहन से उतरे और घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया.
डॉक्टरों ने घायल युवक को भोपाल रेफर किया
इधर राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बाइक सवार युवक विजया कॉन्वेंट स्कूल के पास अचानक सिंह के काफिले में घुस गया और काफिले के एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका वाहन धीरे-धीरे चल रहा था कि बाइक सवार एक युवक अचानक सामने आ गया, जिससे यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उसे गंभीर चोट नहीं आई. डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया है.