10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Biporjoy Cyclone Live: बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

Biporjoy Cyclone Today 17 June 2023 : बिपरजॉय तूफान का असर गुजरात के बाद अब राजस्थान में दिखने लगा है. राज्य में भारी बारिश हो रही है. सौराष्ट्र और कच्छ से टकराने से पहले कच्छ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. हालांकि, तूफान के प्रभाव के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में बुधवार से ही भारी बारिश देखी गयी. चक्रवाती तूफान बिपरजोय का हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक सिरोही में 37.5 मिलीमीटर, जालौर में 36 मिमी, बाड़मेर में 33.6 मिमी, बीकानेर में 26.6 मिमी, डबोक में 13 मिमी, डूंगरपुर में 12.5 मिमी और जोधपुर में 10.5 मिलीमीटर बारिश हुईई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी वर्षा हुई.

गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से ली 'बिपरजॉय' से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'बिपरजोय' से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात के भुज में कलेक्टर कार्यालय में सीएम भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

पाकिस्तान में टला बिपारजॉय का प्रकोप, सिंध प्रांत में प्रशासन ने सारे प्रतिबंध हटाये

पाकिस्तान के सिंध प्रांत और उसकी राजधानी कराची में चक्रवात बिपारजॉय का प्रकोप टलने के बाद प्रशासन ने शनिवार को खुले समुद्र में जाने पर रोक समेत सारे प्रतिबंध हटा लिये. सिंध सरकार ने इस प्रांत के तटीय क्षेत्रों से करीब 80000 लोगों को इस चक्रवात के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था.

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात के कच्छ में चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात के कच्छ में चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

चक्रवात बिपरजॉय पड़ा कमजोर, हवा की गति में आयी कमी, गुजरात और राजस्थान में बारिश जारी

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा, चक्रवात के कारण चल रही हवा की गति में कमी आ गयी है. हम गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों और राजस्थान के दक्षिणी भाग में भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं. हमारे पास गुजरात में 18, राजस्थान में 2, दीव में 1 और रिजर्व में कुछ टीमें हैं. गुजरात सरकार ने बेहतरीन योजना बनाई और जिसके कारण हमने एक भी जान नहीं गंवाई.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर गहरे दबाव में बदला, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश

IMD के महानिदेश डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय शुक्रवार मध्य रात्री में कमजोर होकर एक गहरे दबाव में परिवर्तित हो गया था. आज सुबह ये दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर और इसके आस-पास के इलाके नॉर्थ गुजरात में केंद्रित है. आज साउथ राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आस-पास के क्षेत्र में अति भारी बारिश जारी रहेगी.

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से भारी तबाही, कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से गुजरात में भारी तबाही हुई है. कई इलाकों में तेज हवा और भारी बारिश हो रही है. आंधी और तूफान से कई पेड़ उखड़कर गिर गये. जबकि कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

गुजरात: चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण हुई बारिश के बाद मांडवी के कई इलाकों में जलभराव

चक्रवात बिपरजॉय ने गुजरात में भारी तबाही मचाया है. तूफान के कारण हुई भारी बारिश के कारण मांडवी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी है.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पड़ा कमजोर

IMD ने बताया, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल 16 जून को 23:30 बजे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व के कच्छ में कमजोर हो गया. अगले 12 घंटों के दौरान और कमजोर होगा.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, राजस्थान में भारी बारिश, कार क्षतिग्रस्त

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात के बाद अब राजस्थान में दिखने लगा है. राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. उदयपुर में आंधी से दूसरी मंजिल के कांच टूटकर गिर गया और एक कार क्षतिग्रस्त हो गया.

Biporjoy Cyclone Live: पूरे जिले में पुलिस बल तैनात

बिपरडॉय तूफान के कारण गुजरात के मुंद्रा, मांडवी, नलिया और जखाऊ में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. भुज एसपी करण सिंह वाघेला ने कहा कि पूरे जिले में पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि जहां जरूरत हो वहां पहुंच सके. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि चक्रवात पूरी तरह से शांत होने के बाद ही अपने घरों से बाहर निकलें.

Biporjoy Cyclone Live: उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा बिपरजॉय तूफान

गुजरात में भयंकर तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपोरजॉय अब उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है.अभी यह अब गुजरात के कच्छ जिले में धोलावीरा के पास स्थित है. आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात की तीव्रता थोड़ी कम हो गई है. अब यह 80 से 90 की गति वाला चक्रवाती तूफान हो गया है.

Biporjoy Cyclone Live: गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश के बाद जखाऊ क्षेत्र के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए हैं.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवात बिपरजॉय के कारण होगी मध्य प्रदेश में होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अन्य मध्य प्रदेश में बिपरजॉय का ज्यादा असर नहीं दिखेगा.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवात बिपरजॉय की वजह से 800 पेड़ गिरे

डीजी अतुल करवाल, एनडीआरएफ ने कहा कि लैंडफॉल से पहले दो लोगों की मौत हो गयी. लैंडफॉल के बाद कोई हताहत नहीं हुआ. 24 पशुओं की भी मौत हुई है. 23 लोगों को चोटें आई हैं. करीब एक हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. 800 पेड़ गिरे पड़े हैं. राजकोट को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है.

Biporjoy Cyclone Live: बिजली के तार गिर गये

कच्छ जिले के नयाली तहसील में चक्रवात के कारण बिजली के तार गिर गये और तथा खंभे उखड़ गये, जिसके कारण 45 गांव अंधेरे में डूब गये.

Biporjoy Cyclone Live:  चक्रवात बिपारजॉय ने गुजरात में छोड़े तबाही के निशान

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली. चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ चुका है लेकिन प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर इसकी तबाही के निशान देखने को मिल रहे हैं. कच्छ में बिजली के खंभों के गिरने के कारण करीब 45 गांव अंधेरे में डूब गये और जगह जगह पेड़ उखड़ गये.

Biporjoy Cyclone Live: कई जगहों पर जलभराव

गुजरात के द्वारका में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला. NDRF कर्मियों ने रुपेन बंदर के निचले इलाके में फंसे 2 लोगों को बचाया.

Biporjoy Cyclone Live: राजस्थान में भी हो सकती है बारिश

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है. किसी पशु की भी मृत्यु नहीं हुई है. पेड़ गिरने की सूचना मिली है. कच्छ में करीब 5-6 बजे तक परिस्थिति अच्छी होने लगेगी. आज पूरे गुजरात में तेज हवाएं और भारी बारिश भी हो सकती है. राजस्थान में भी बारिश हो सकती है.

Biporjoy Cyclone Live: पूरे गुजरात में बारिश होगी

मनोरमा मोहंती (वैज्ञानिक, IMD, गुजरात) ने बताया कि VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) रात 10:30-11:30 बजे के बीच तट को पार कर चुका है. अभी ये SCS(गंभीर चक्रवाती तूफान) में परिवर्तित हुआ है. आज दोपहर तक चक्रवात के और कमजोर होकर CS(चक्रवाती तूफान) होने की संभावना है, शाम तक यह और कमजोर हो जाएगा. अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी.

Biporjoy Cyclone Live: दो लोगों की जान चली गयी

एनडीआरएफ के अनुसार गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण 23 लोग घायल हुए और 24 पशुओं की मौत हो गयी. चक्रवात के आने से पहले दो लोगों की जान चली गयी थी.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने बरपाया कहर

चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कई जिलों में तबाही मचायी. प्रदेश में 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. सूबे के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुजरात के कच्छ जिले में सैकड़ों पेड़ उखड़ गये, बिजली के खंभे टूट गये जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी.

Biporjoy Cyclone Live: समुद्र में ऊंची लहरें

मुंबई में चक्रवात 'बिपरजॉय' का प्रभाव देखने को मिल रहा है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. वीडियो गेट वे ऑफ इंडिया से सामने आयी है.

Biporjoy Cyclone Live:  चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव

गुजरात के कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ हवाएं चल रही हैं. चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गये. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Biporjoy Cyclone Live: ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर 23 और ट्रेन रद्द

पश्चिम रेलवे ने ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की घोषणा की. पश्चिम रेलवे की एक विज्ञप्ति जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसने ऐहतियात के तौर पर 23 और ट्रेन रद्द कर दी हैं. इसके अलावा तीन ट्रेन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया है जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी. चक्रवात के कारण अब तक 99 ट्रेन रद्द की गयी हैं, 39 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 38 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना

आईएमडी ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती रात 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था. इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद है.

Biporjoy Cyclone Live: तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गये

जे.सी. गोस्वामी (कार्यकारी अभियंता, पीजीवीसीएल, मोरबी, गुजरात) ने कहा कि तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गये जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली नहीं थी जिसमें से 9 गांवों में बिजली बहाल करने का काम चल रहा है बाकि गांवों में हमने बिजली बहाल कर दी है.

Biporjoy Cyclone Live: कई पेड़ उखड़ गये

मांडवी (कच्छ जिले) में तूफान के असर के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गये तो कई इलाकों की बिजली चली गयी. वहीं समुद्र के किनारे स्थित निचले इलाकों में पानी भरने की भी जानकारी मिली है. मांडवी शहर में पूरी तरह से बिजली गुल रही. तेज हवाओं के कारण जखौ-मांडवी रोड के साथ-साथ मांडवी शहर में कई पेड़ उखड़ गये.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवात के कारण भारी बारिश, पानी में फंसे मवेशियों को बचाते समय पिता-पुत्र की मौत

गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के कारण हो रही तेज बारिश के बीच भावनगर में एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गयी.

भुज में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, 150-200 बिजली के खंभे और 180-200 पेड़ गिरे

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर गुजरात में दिख रहा है. भुज के डीएम अमित अरोड़ा ने बताया, अब तक लगभग 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं, 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं, लगभग 180-200 पेड़ गिरे हैं, सभी को हटा दिया गया है. हम स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं, हमारी कोशिश है कि कम से कम नुकसान हो.

चक्रवात बिपरजॉय का गुजरात में दिखा विकराल रूप, 115 से 125 KMH से चल रही हवा, आंधी और बारिश

गुजरात तट से टकराने के साथ ही राज्य में चक्रवात बिपरजॉय का विकराल रूप दिखने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा चल रही है. मौसम निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया, वर्तमान में हवा की गति 115 से 125 प्रति किमी घंटे के बीच है, यह 140 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है. आधी रात तक हवा की गति कम हो सकती है.

चक्रवात बिपरजॉय के कारण टाटा केमिकल्स के पास सड़क पर शेड गिरा

गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से टाटा केमिकल्स के पास सड़क पर एक शेड गिर गया. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है.

गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय की वजह से तेज आंधी और बारिश, होर्डिंग्स गिरे और पेड़ उखड़े

गुजरात में Cyclone Biparjoy का असर साफ दिख रहा है. द्वारका में पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गए. चक्रवात के कारण इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं.

बिपारजॉय ने सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में दस्तक दी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुजरात तट पर चक्रवात ‘बिपारजॉय’ ने दस्तक दे दी है और इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसने एक बयान में कहा कि ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बिपारजॉय उत्तरी अरब सागर में केंद्रित है और यह 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौराष्ट्र तट के करीब आ रहा है, जिसकी रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसने कहा कि यह प्रक्रिया तीन से चार घंटे में पूरी होगी.

चक्रवात बिपारजॉय के चलते द्वारकाधीश मंदिर बंद

गुजरात के प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर को चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के मद्देनजर दर्शनार्थियों के लिए गुरुवार को बंद कर दिया गया है. द्वारकाधीश मंदिर समूह अपने बाहरी परिसर के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत एक संरक्षित स्थल है. देवभूमि द्वारका जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, द्वारका में मुख्य मंदिर को ‘जगत मंदिर’ या ‘त्रिलोक सुंदर’ के रूप में जाना जाता है.

लैंडफॉल से पहले चक्रवात बिपरजॉय से लड़ने की तैयारी पूरी, 15 जहाज और 7 विमान तैनात

भारतीय तट रक्षक, क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के महानिरीक्षक कमांडर एके हरबोला ने कहा, हम चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के शाम 6 से 8 बजे के बीच लैंडफॉल होने की उम्मीद कर रहे हैं. हमने लगभग 15 जहाजों और 7 विमानों को स्टैंडबाय पर रखा है. हमने कोस्ट गार्ड में 4 विशेष डोर्नियर और 3 हेलीकॉप्टर भी रखे हैं.

भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का इन इलाकों में दिखेगा सबसे ज्यादा प्रभाव, गुजरात में इतने बजे होगा लैंडफॉल

IMD के DG डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने बताया, कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जितने भी जिले हैं जैसे पोरबंदर, जामनगर,राजकोट और देवभूमि द्वारका आदि में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. लैंडफॉल आज शाम 6 बजे के बाद से लेकर आधी रात तक जारी रहेगा. लैंडफॉल मांडवी और कराची के बीच जखाऊ पोर्ट के आसपास पश्चिम में होगा.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण 14 जून से 16 जून तक गुजरात से सभी उड़ानें बाधित

जामनगर एयरपोर्ट निदेशक डीके सिंह ने बताया, चक्रवात को देखते हुए 14 जून से 16 जून तक सभी व्यावसायिक उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. केवल आपातकालीन और राहत उड़ानों की अनुमति है.

गुजरात के वलसाड में भारी बारिश

गुजरात के वलसाड में बिपरजॉय का प्रभाव दिखने लगा है. इलाके में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. cyclone biparjoy के प्रभाव के कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

गुजरात तट से टकराने से पहले ही बिपरजॉय का दिखने लगा असर, कई इलाकों में भारी बारिश

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का दिखने लगा असर. तट से टकराने से पहले राज्य के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश ने हो रही है. मांडवी में भी भारी बारिश हो रही है.

बिपरजॉय’ की रफ्तार हुई कम,आज शाम जखाऊ में लैंडफाॅल

मौसम विभाग की नवीनतम जानकारी के अनुसार बिपरजाॅय की रफ्तार कुछ कम हुई है और अब यह आज शाम जखाऊ के तट से टकरायेगा. हवा की रफ्तार 125 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी.

Biporjoy Cyclone Live: तूफान के 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचने की संभावना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर बिपरजॉय तूफान से संभावित नुकसान से बचाव हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़े निर्देश दिए. बैठक में मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिपरजॉय तूफान के 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचने की संभावना है. 16 एवं 17 जून को जोधपुर एवं उदयपुर संभागों में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान चलने की भी आशंका है.

Biporjoy Cyclone Live: तेज हवा और बारिश के साथ-साथ उठने लगी समुद्र में ऊंची लहरें

अरब सागर में ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव के कारण गुजरात में तेज हवाओं और बारिश के साथ-साथ समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. लोगों को तटों पर जाने से मना किया गया है.

Biporjoy Cyclone Live: NDRF की 18 और SDRF की 12 टीमें तैनात

चक्रवात बिपरजॉय पर NDRF IG एन. एस बुंदेला ने कहा कि NDRF की 18 और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं. हमारे साथ IMD समय-समय पर जानकारी साझा कर रहा है. हमने 94,000 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटाया है. कमज़ोर बिल्डिंग, खंबे, पेड़ से इससे प्रभावित होंगे. हम अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं लगा सकते. एयरलिफ्ट के लिए हमने 15 टीमों को अलग-अलग स्थानों पर रखा है.

Biporjoy Cyclone Live:  शाम 4-8 बजे तक इसका असर सबसे ज्यादा

अनुपम, डिप्टी कमांडेंट (एनडीआरएफ, गांधीनगर) ने बताया कि टीमें निचले इलाकों का जायजा ले रही हैं. राहत कार्य किए जा रहे हैं. शाम 4-8 बजे तक इसका असर सबसे ज्यादा रहेगा. चक्रवात के लिए हमें अलग तरह से तैयारी करनी पड़ती है. इसमें कटिंग का काम ज्यादा होता है.

Biporjoy Cyclone Live:  तेज हवाओं के साथ बारिश

चक्रवात बिपरजॉय का असर मोरबी में देखने को मिला जहां तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली. नवलखी बंदरगाह का वीडियो सामने आया है.

Biporjoy Cyclone Live:  हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा रह सकती है

डॉ मृत्युंजय महापात्र (महानिदेशक, आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात जब कराची और मांडवी के बीच तट को पार करेगा तब हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा रह सकती है. ये गति एक VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) की गति है. इसके प्रभाव के कारण नुकसान हो सकता है. आज पूरे दिन समुद्र में ऐसी(ऊंची लहरें) ही स्थिति रहेगी.

Biporjoy Cyclone Live: गंभीर चक्रवाती तूफान

IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि चक्रवात बिपरजोय सौराष्ट्र, कच्छ की तरफ बढ़ रहा है. यह जखाऊ से करीब 180 किमी की दूरी पर है. इसकी हवाओं की रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चल रहा है. यह शाम तक तट पर पहुंचेगा. यह अति गंभीर चक्रवाती तूफान है. इसकी वजह से पेड, छोटे मकान, मिट्टी के घर, टिन के घरों को नुकसान हो सकता है.

Biporjoy Cyclone Live: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर

चक्रवात बिपरजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है. अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात के गुरुवार शाम तक गुजरात तट से टकराने और क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से 74,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है.

Biporjoy Cyclone Live: मुंबई में चक्रवात 'बिपरजॉय' का प्रभाव

तूफान का असर महाराष्ट्र में भी देखा जा रहा है. मुंबई में चक्रवात 'बिपरजॉय' का प्रभाव देखने को मिल रहा है. समुद्र में आज ऊंची लहरें उठ रही हैं. सुबह 10:29 पर मुंबई में हाई टाईड देखा जा सकता है.

Biporjoy Cyclone Live: आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया

अमित अरोड़ा (कलेक्टर, कच्छ, गुजरात) ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल करेगा. जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. 47000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 6 NDRF, 3 RPF और 2 SDRF की टीम लगायी यगी है. आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया है.

Biporjoy Cyclone Live: मुख्यमंत्री गहलोत ने की अपील

आमजन से अपील करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि तूफान संभावित क्षेत्रों में अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें. बड़े एवं पुराने वृक्षों के नीचे शरण ना लें। 16 से 18 जून के दौरान किसी भी प्रकार की पर्यटन एवं एडवेंचर गतिविधियों में शामिल ना हों. उन्होंने सभी जिलाअधिकारियों को तूफान से संबंधित सूचना/चेतावनी को इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया, एसएमएस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया.

Biporjoy Cyclone Live: 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि 16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर एवं जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों तथा 17 जून को जोधपुर, उदयपुर एवं अजमेर के आस-पास के क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है. तूफान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में जल भराव, मकान क्षतिग्रस्त होने तथा बिजली के खंभे एवं पेड़ों के उखड़ने की आशंका है. तूफान से प्रभावित लोगों के बचाव हेतु प्रदेश में जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर एवं बीकानेर में एसडीआरएफ की आठ कम्पनियां तथा किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कम्पनी तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं.

Biporjoy Cyclone Live: चल रही हैं तेज हवाएं

द्वारका में समुद्र की खराब स्थिति और तेज हवाएं चल रही हैं. चक्रवात से उद्योग को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि तट पर निर्माणाधीन जहाजों को सुरक्षा के लिए आसानी से स्थानांतरित नहीं किया जा सकता.

Biporjoy Cyclone Live:  गुजरात में उच्च ज्वार की लहरें उठीं

चक्रवात 'बिपरजॉय' के तेज होने से गुजरात में उच्च ज्वार की लहरें उठीं. आईएमडी के अनुसार, वीएससीएस (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) 'बिपरजॉय' आज शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों बी/डब्ल्यू मांडवी और कराची को पार कर जाएगा.

Biporjoy Cyclone Live: राजस्थान के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

जयपुर मौसम केन्द्र द्वारा 16 जून को बाड़मेर एवं जालौर में अत्यधिक भारी वर्षा, जैसलमेर, जोधपुर, पाली एवं सिरोही में बहुत भारी वर्षा तथा बीकानेर, उदयपुर एवं राजसमंद में भारी बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की गयी है. वहीं 17 जून, 2023 को बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर एवं नागौर में अत्यधिक भारी बारिश, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही एवं राजसमंद में बहुत भारी बारिश एवं चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

Biporjoy Cyclone Live: 'बिपरजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा

सरकार के अनुसार, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की 15, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की 12, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 और राज्य बिजली विभाग की 397 टीम विभिन्न तटीय जिलों में तैनात की गई हैं. इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपरजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

Biporjoy Cyclone Live: 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात 'बिपरजॉय' गुरुवार शाम को 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में जखौ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ तटीय जिलों में कुल 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, अकेले कच्छ जिले में लगभग 34,300 लोगों को, जबकि जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

Biporjoy Cyclone Live: गुजरात में 74,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार को जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात 'बिपारजॉय' की संभावित दस्तक से पहले राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है और बचाव एवं राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है. मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई.

Biporjoy Cyclone Live: मॉनसून की प्रगति में मदद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का मॉनसून के आगे बढ़ने और मौसमी वर्षा प्रणाली की प्रगति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि चक्रवात बिपारजॉय ओमान की तरफ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता, तो इससे मॉनसून का प्रवाह प्रभावित होता. चक्रवात ने भूमध्यरेखीय प्रवाह को मजबूत करके मॉनसून की प्रगति में मदद की है क्योंकि यह दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना हुआ है.

Biporjoy Cyclone Live: बिपरजॉय की उपस्थिति के कारण शुरुआत में मॉनसून की प्रगति में देरी

मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 18 से 21 जून के बीच दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ और हिस्सों तथा पूर्वी भारत और आसपास के क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय की उपस्थिति के कारण शुरुआत में मॉनसून की प्रगति में देरी हुई. दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने भारत में आठ जून को दस्तक दी, जो आम तौर पर केरल में एक जून को पहुंचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें