चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने मचाया तांडव, दो की मौत, देखें तस्वीर

Biporjoy Cyclone : बिपरजॉय तूफान ने गुरुवार शाम को गुजरात में दस्तक दे दी. सौराष्ट्र और कच्छ से टकराने से पहले कच्छ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. हालांकि, तूफान के प्रभाव के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में बुधवार से ही भारी बारिश देखी गयी जो अब भी जारी है.

By Amitabh Kumar | June 16, 2023 10:03 AM
undefined
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने मचाया तांडव, दो की मौत, देखें तस्वीर 6

सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की तीव्रता गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने के कुछ घंटों बाद कम हो गयी जिससे यह ‘बेहद गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गयी है.

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने मचाया तांडव, दो की मौत, देखें तस्वीर 7

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है और यह कमजोर पड़ चुका है. शाम तक यह दक्षिण राजस्थान के ऊपर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा.

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने मचाया तांडव, दो की मौत, देखें तस्वीर 8

चक्रवात के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गये और समुद्र का जल निचले इलाके के गांवों में भर गया जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया.

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने मचाया तांडव, दो की मौत, देखें तस्वीर 9

तेज बारिश के बीच भावनगर में एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की जान चली गयी. तेज हवाओं के कारण सैकड़ों पेड़ गिर गये, संचार टावर क्षतिग्रस्त हो गए और धूल भरी आंधी चलने से कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी जीरो हो गयी. तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए जिससे मालिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गयी.

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने मचाया तांडव, दो की मौत, देखें तस्वीर 10

चक्रवात के मद्देनजर कई जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version