बीरभूम में नरसंहार का मुद्दा लोकसभा में गूंजा, अधीर को रामपुरहाट जाने से रोका गया
Birbhum Massacre: गौरव गोगोई ने लोकसभा में इस विषय को उठाते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के बागटुई गांव में मंगलवार तड़के हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने गये थे.
नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में हुए नरसंहार (Birbhum Massacre) का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठा. कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने अपनी पार्टी के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में हिंसा पीड़ितों से नहीं मिलने देने का विषय लोकसभा (Lok Sabha) में उठाया. गोगोई ने इसे ‘लोकतंत्र पर प्रहार’ करार दिया.
तृणमूल ने कहा- बीरभूम पर न हो राजनीति
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. गौरव गोगोई ने लोकसभा में इस विषय को उठाते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के बागटुई गांव में मंगलवार तड़के हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने गये थे.
अधीर को 90 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने गये थे, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें रामपुरहाट से 90 किलोमीटर दूर ही रोक रखा है. गौरव गोगोई ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र पर प्रहार’ है. सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस घटना पर टिप्पणी की थी, जिसकी हम सराहना करते हैं.
Also Read: बीरभूम नरसंहार के पीछे बालू का अवैध कारोबार, भादू शेख के भाई समेत 4 लोगों की बागटुई में हुई हत्या
सुदीप बंद्योपाध्याय ने अमित शाह से बात की
श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि उन्होंने आज गृह मंत्री अमित शाह से बात की. सुदीप बंद्योपाध्याय के मुताबिक, अमित शाह ने उनकी बात पूरी तरह सुनी और कहा कि इस विषय पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलायी जायेगी.
8 लोगों को जिंदा जला दिया गया
पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के बागटुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गयी थी. इसमें दो बच्चों समेत कुल 8 लोग जिंदा जल गये थे. यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के एक नेता की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई.
पीएम ने बीरभूम की घटना को ‘जघन्य पाप’ करार दिया
ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपने नेता की हत्या के प्रतिशोध में मकानों में आग लगा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हिंसा को ‘जघन्य पाप’ करार देते हुए बुधवार को इस पर दुख प्रकट किया और उम्मीद जतायी कि राज्य सरकार दोषियों को जरूर सजा दिलायेगी.
Posted By: Mithilesh Jha