Loading election data...

कोरोना संक्रमण के बीच भारत में बढ़ रहा बर्ड फ्लू का खतरा, कई राज्यों में पक्षियों की मौत से हड़कंप

Bird Flu In India 2021 कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भारत में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. देश के 6 राज्यों में हजारों की संख्या में पक्षियों की हो रही मौत की खबर सामने आने के बाद से आम लोगों के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक, कई राज्यों में पक्षियों के मरने के पीछे की वजह बर्ड फ्लू बतायी गयी है. हालांकि, इन राज्यों की सरकारें इसको लेकर चौकस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 4:54 PM

Bird Flu In India 2021 कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच भारत में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. देश के 6 राज्यों में हजारों की संख्या में पक्षियों की हो रही मौत की खबर सामने आने के बाद से आम लोगों के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ गयी है. जानकारी के मुताबिक, कई राज्यों में पक्षियों के मरने के पीछे की वजह बर्ड फ्लू बतायी गयी है. हालांकि, इन राज्यों की सरकारें इसको लेकर चौकस है.

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो सूबे में अब तक करीब 1800 प्रवासी पक्षियों के मरने की खबर है. वहीं, हरियाणा में एक लाख मुर्गियों की मौत की खबर मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा मध्य प्रदेश और केरल में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हो गयी है. जबकि, झारखंड, राजस्थान और गुजरात में पक्षियों की मौत के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इन सबके बीच राहत वाली खबर यह है कि देश में अभी तक किसी इंसान के बर्ड फ्लू से प्रभावित होने के लक्षण नहीं मिले हैं. लेकिन, कोरोना वायरस की तरह बर्ड फ्लू के वायरस से भी सावधान रहने को जरूरत पर जोर दिया जा रहा है. दरअसल, यह वायरस संक्रमित पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए भी बहुत खतरनाक है.

बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान इससे आसानी से संक्रमित हो जाते हैं. इस वायरस से संक्रमित होने वाले की मौत भी हो सकती है. बर्ड फ्लू से संक्रमित व्यक्ति को कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत और सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है. इसका पहला मामला 1997 में हॉन्ग कॉन्ग में आया था. उस समय बर्ड फ्लू के प्रकोप को पोल्ट्री फार्म में संक्रमित मुर्गियों से जोड़ा गया था.

Also Read: मुरली मनोहर जोशी, ममता बनर्जी और कल्याण सिंह का जन्मदिन आज, जानिए इन राजनेताओं के जीवन से जुड़ी खास बातें

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version