Loading election data...

कर्नाटक में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट, बॉर्डर पर एहतियात बरतने का निर्देश

Bird Flu Alert कर्नाटक में बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने कहा कि बर्ड फ्लू को देखते हुए राज्य की सीमाओं से सटे जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2021 4:03 PM

Bird Flu Alert कर्नाटक में बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने कहा कि बर्ड फ्लू को देखते हुए राज्य की सीमाओं से सटे जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, इससे पहले पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने बुधवार को कहा था कि कर्नाटक सरकार ने पड़ोसी राज्य केरल में बर्ड फ्लू के मामले आने के बाद सभी राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को और तमाम एहतियात बरतने को कहा है.

प्रभु चौहान ने कहा कि फिलहाल राज्य में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों से हर संभव एहतियात बरतने को कहा गया है. केरल की सीमा से सटे दक्षिण कन्नड़, कोदागु, मैसूरु और कामराजनगर सहित विभिन्न जिलों में विभाग के उपनिदेशकों को निर्देश दिया गया है कि वे उपायुक्तों के साथ मिलकर जिला स्तर की रोग नियंत्रण समितियों के साथ बैठक करें और एहतियाती कदम उठाएं.

Also Read: केरल में Bird Flu का बढ़ा खतरा, 69,000 पक्षियों को मारा गया Also Read: Covishield Vaccine के नाम पर विवाद, महाराष्ट्र की कंपनी ने दाखिल की याचिका, नोटिस जारी

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version