Bird Flu : शिवराज सरकार का फैसला, मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों तक दक्षिण के राज्यों से आने वाले चिकन पर रोक
Bird Flu देशभर में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने दक्षिण भारत के राज्यों से आने वाले मुर्गों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बर्ड फ्लू की स्थिति पर हम नजर बनाये हुए हैं. पॉल्ट्री फॉर्म्स के लिए हमने गाइडलाइन जारी की है.
Bird Flu देशभर में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने दक्षिण भारत के राज्यों से आने वाले मुर्गों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बर्ड फ्लू की स्थिति पर हम नजर बनाये हुए हैं. पॉल्ट्री फॉर्म्स के लिए हमने गाइडलाइन जारी की है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दक्षिणी राज्यों से मध्य प्रदेश में अगल 10 दिनों तक चिकेन के आयात पर रोक लगा दी गयी है. हम सावधानी बरत रहे हैं. गौर हो कि मध्य प्रदेश के इंदौर, आगर, मालवा, मंदसौर समेत दस जिलों में सैकड़ों पक्षियों की मौतों की खबर के बाद शिवराज सिंह की सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.
We are keeping an eye on Bird flu and have issued the guideline for poultry farms. We have banned the supply of chicken from the southern states to MP for the next 10 days. We are taking precautions: MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan https://t.co/9NCopgk3my
— ANI (@ANI) January 7, 2021
मालूम हो कि राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक जैसे कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद वहां की सरकारें सतर्क हो गयी हैं. इसी कड़ी में राज्य की सरकारों द्वारा एहतियातन जरूरी कदम उठाया जा रहा है. वहीं, हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश के जिलों को सावधान करते हुए बर्ड फ्लू को लेकर सोमवार को अलर्ट जारी किया गया था.
Also Read: Haryana News : गुरुग्राम में WHO की टीम ने कोरोना टीकाकरण केंद्र का किया दौरा Also Read: कर्नाटक में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट, बॉर्डर पर एहतियात बरतने का निर्देशUpload By Samir Kumar