15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानों तक पहुंचा Bird Flu का घातक वायरस, 7 लोग संक्रमित, जानें कितना बड़ा है यह खतरा

Bird Flu Human Infection: रूस के दक्षिण में एक पोल्ट्री प्लांट में सात कर्मचारी पिछले साल दिसंबर में पक्षियों में फैलने के बाद H5N8 वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) को दे दी गई है.

Bird Flu Human Infection: रूस में बर्ड फ्लू के घातक वायरस का इंसानों तक पहुंचने का पहला मामला सामने आया है. रूस के वेक्टर रिसर्च सेंटर ने पुष्टि की है कि उनके देश में 7 लोगों के अंदर एच5एन8 वायरस मिला है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक ही पोल्ट्री फॉर्म में काम करते थे. स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली संस्था रोसपोट्रेबनाजोर (Rospotrebnadzor) की प्रमुख अन्ना पोपोवा (Anna Popova) ने बात की जानकारी दी है.

H5N8 स्ट्रेन क्या है?

स्ट्रेन इन्फ्लूएंजा ए वायरस का एक उपप्रकार है जो पक्षियों और मुर्गी में फ्लू में पाया जाता है. इससे लोगों को कम खतरा है, लेकिन यह पक्षियों के लिए घातक है. पिछले दिनों यह भारत के कई राज्यों में तेजी से फैला था, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कौवों में भी पाया गया था. कुछ समय पहले तक वायरस का इंसानों तक पहुंचने का कोई भी मामला सामने नहीं आया था.

पोपोवा ने कहा कि रूस के दक्षिण में एक पोल्ट्री प्लांट में सात कर्मचारी पिछले साल दिसंबर में पक्षियों में फैलने के बाद H5N8 वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) को दे दी गई है. रूस के साथ ही यूरोप, चीन, उत्तरी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया में यह वायरस (H5N8 strain) अभी तक सिर्फ पॉल्ट्री में पाया गया था. यह पहली बार है जब इस वायरस को इंसान में पाया गया है.

जाने कितना है स

पोपोवा ने बताया कि रूस के दक्षिण में एक पॉल्ट्री फार्म के सात कर्मचारियों को संक्रमित होने के बाद आइसोलेट कर दिया. संक्रमित पक्षी को खाने से भी यह रोग हो सकता है. अगर आप पानी में तैर रहे हैं और उस पानी में कोई संक्रमित पक्षी भी रहा है तो इससे भी बर्ड फ्लू हो सकता है. फिलहाल इस वायरस के इंसान से इंसान के बीच संक्रमण के लक्षण सामने नहीं आए हैं. हालांकि अभी तक ठीक से पका हुए चिकन को सुरक्षित माना जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें