Bird Flu: कोरोना मंदी के बाद बर्ड फ्लू की मार से कराह रहा है पोल्ट्री उद्योग, जानिये किन राज्यों में लगा है प्रतिबंध

Bird Flu: बर्ड फ्लू की दस्‍तक के बीच पोल्‍ट्री उद्योग चलाने वालों के चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दे रहा है. बर्ड फ्लू के कारण चिकन, मुर्गे और अंडों की मांग में अचानक से कमी आ गई है. जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2021 9:32 AM

Bird Flu: कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में बर्ड फ्लू का आतंक हैं. अबतक 10 राज्य इसकी जद में आ चुके हैं. हजारों पक्षियों की मौत हो चुकी है. कई राज्यों में बर्ड फ्लू को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है और संक्रमिण की आशंका से पक्षियों को मारा जा रहा है. इधर, बर्ड फ्लू की दस्‍तक के बीच पोल्‍ट्री उद्योग चलाने वालों के चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दे रहा है. बर्ड फ्लू के कारण चिकन, मुर्गे और अंडों की मांग में अचानक से कमी आ गई है. जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल इन 10 राज्यों बर्ड फ्लू फैल चुका है. बर्ड फ्लू फैलने के बाद दिल्ली समेत छह और राज्यों ने पोल्ट्री बाजारों को बंद कर इसकी आवाजाही पर रोक लगा दी है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान में बाहर से पोल्ट्री लाने लेजाने पर रोक लगी हुई है. दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी को अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

हरियाणा के तीन जिलों में पोल्ट्री की आवाजाही करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों पर रोक लगी हुई है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों में पोल्ट्री के ट्रांजेक्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं, दिल्ली में बाहर से पोल्ट्री लाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. दिल्ली की सबसे बड़ी मुर्गा मंडी, गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद बर्ड फ्लू की दस्‍तक से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना काल से ही संकट के दौर से गुजरे पोल्‍ट्री उद्योग पर अब एक बार फिर मंदी की मार गहराने लगी है. बर्ड फ्लू के कारण चिकन और अंडे के दाम लगभग आधे हो गए हैं. व्यापारी घाया सहकर आधे दामों में चिकन-मुर्गे बेचने पर मजबूर हैं.

इधर, 10 राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद पीएम मोदी ने सभी राज्यों से को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने बर्ड फ्लू से प्रभावित सभी राज्यों से कहा है कि वो अपने राज्यों के जलाशयों, चिडि़याघरों और पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखें.

बर्ड फ्लू के लक्षण

बर्ड फ्लू में बुखार आता है

तेज सर्दी और जुकाम होता है.

बदन में दर्द

नाक से खून आना

सांस फूलना जैसी शिकायत हो सकती है.

गौरतलब है कि बर्ड फ्लू इंसान से इंसान में नहीं फैलता, इसलिए यह सावधानी रखें कि पक्षियों के संपर्क में आने से बचें.

कैसे फैलता है बर्ड फ्लू: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बर्ड को लेकर जानकारी दी है कि एवियन इन्फ्लुएंजा (avian influenza) पक्षियों से फैलने वाला एक रोग है, जो संक्रामक है. दरअसल, बर्ड फ्लू के 11 वायरस हैं जो इंसानों को संक्रमित करते हैं, लेकिन इनमें से पांच H5N1, H7N3, H7N7, H7N9 और H9N2 ही इंसानों के लिए खतरनाक होते हैं. एवियन इन्फ्लुएंजा यानी H5N1 पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है. यह पक्षियों की लार, मल, आंख और मुंह से निकलने वाले लीक्विड से फैलता है.

ऐसे बरतें सावधानी: बर्ड फ्लू से बचने के लिए यह जरूरी है कि पक्षियों के सीधे संपर्क में ना आया जाये. उन्हें हाथों से न छुआ जाये.

कच्चे मांस को हाथ से ना छूएं.

मांस को अच्छी तरह पकाकर ही खायें

100 डिग्री तापमान पर चिकन को पकाने

जहां तक हो सके पक्षियों से दूर रहें.

Also Read: West Bengal News: बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, निगम को जानकारी नहीं

Posted by: pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version