Loading election data...

Bird Flu News 2021 : दिल्ली में खुले पॉल्ट्री मार्केट,सरकार ने कहा इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पॉलिट्री मार्केट खोलने की इजाजत दे दी है. केजरीवाल ने बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर रोक लगायी थी लेकिन पॉलिट्री मार्केट से लिये गये सभी सैंपल निगेटिव आये हैं. इसका अर्थ है कि इन इलाकों में बर्ड फ्लू की आशंका नहीं है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सरकार ने पॉलिट्री मार्केट खोलने की इजाजत दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 6:17 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पॉलिट्री मार्केट खोलने की इजाजत दे दी है. केजरीवाल ने बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर रोक लगायी थी लेकिन पॉलिट्री मार्केट से लिये गये सभी सैंपल निगेटिव आये हैं. इसका अर्थ है कि इन इलाकों में बर्ड फ्लू की आशंका नहीं है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सरकार ने पॉलिट्री मार्केट खोलने की इजाजत दी है. दिल्ली में पॉल्ट्री मार्केट खुलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, पहले के आदेश को रद्द कर दिया गया है. पिछले फैसले में सरकार ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए गाजीपुर पोल्‍ट्री मार्केट को बंद कर दिया था. यह बड़ा मार्केट है यहां से कई जगहों पर मुर्गा और मटन सप्‍लाई किया जाता है.

Also Read: Gas Cylinder : आधे घंटे में मिलेगा गैस सिलेंडर नहीं करना होगा लंबा इंतजार !

यहां के बाजार से कई लोगों का रोजगार जुड़ा है, इस फैसले से यहां के कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है.बंद होने के फैसले ने कारोबारी औऱ यहां काम करने वाले लोगों को प्रभावित किया था. अब नये फैसले से यहां लोगों को राहत मिली है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लोगों के मन से डर भी कम होगा.

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए यहां के कुछ सैंपल इकट्ठा किये थे और जांच के लिए भेजा था. दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भी कई कौवे मृत पाये गये थे. दिल्ली के अलग- अलग इलाकों से भी पक्षियों के मरने की खबर आ रही थी.

Also Read: देश में अबतक 10 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू,पढ़ें किन राज्यों ने किया अलर्ट जारी

सरकार ने भले ही पोल्ट्री मार्केट को खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन कई नियम और शर्तों का भी दुकान वालों का पालन करना होगा. यहां से निकलना वाला कचरा सही तरीके से डंप किया जाना चाहिए. लोगों को चेतावनी दी गयी है कि मरे हुए पक्षियों का ना छुएं. अगर कोई पक्षि मृत पाया जाता है या बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर होती है तो नियंत्रण कक्ष को इस फोन नंबर 23890318 पर सूचित किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version