Bird flu का असर मुर्गे-मुर्गियों के दाम में भारी गिरावट, इनकी है बल्ले-बल्ले

bird flu,bird flu news, bird flu in india,bird flu symptoms,what is bird flu, bird flu virus, avian influenza, bird flu in delhi, chicken price : बर्ड फ्लू ने देश के सात राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके कारण कई राज्य अलर्ट पर हैं, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है. देश में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही पोल्ट्री प्रोडक्ट के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

By Agency | January 10, 2021 5:40 PM
an image

Bird flu news : बर्ड फ्लू ने देश के सात राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके कारण कई राज्य अलर्ट पर हैं, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है. देश में बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही पोल्ट्री प्रोडक्ट के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच चिकन के दामों में कमी आने से एक तरफ कारोबारी परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ कम आदमनी वाले कमजोर वर्ग के लिए यह बीमारी किसी सौगात से कम नहीं है. मुर्गे-मुर्गियों के दाम करीब-करीब आधे हो जाने के बाद इनकी ज्यादातर खपत अब कम आमदनी वाले वर्ग में ही रह गई है.

देश में केरल, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत सात राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. इन राज्यों में पक्षियों के संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए हजारों परिंदों को मार दिया गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में कौए मृत मिले हैं. गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

पुरानी दिल्ली में मुर्गे के मांस की दुकान चलाने वाले अतीक कुरैशी ने कहा कि दो-तीन दिन पहले तक मुर्गे का मांस 190 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम था जो अब 110-120 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सात महीने दुकान बंद थी और अब यह वायरस आ गया है जिससे मांस की बिक्री में कमी आई है. कुरैशी ने बताया कि मांस की बिक्री कम हुई है लेकिन मुर्गे के दाम कम होने से कम आमदनी वाले और गरीब लोग इसकी खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं.

Also Read: IND vs AUS, racism : मोहम्मद सिराज को तीसरे टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कहा- ‘ब्राउन डॉग’…

जामा मस्जिद क्षेत्र में मुर्गे का कारोबार करने वाले इकबाल का भी यही कहना है. उन्होंने कहा, पढ़े-लिखे और संपन्न लोग चिकन के सेवन से बच रहे हैं जबकि कम आमदनी वाले ऐसे लोग जो ऊंची कीमत की वजह से मुर्गा नहीं खरीद पाते थे या कम मात्रा में खरीदते थे, वे अब दो-ढाई किलोग्राम तक खरीद रहे हैं. इकबाल ने कहा कि मुर्गे के दाम बीते दो-तीन दिन में ही काफी गिर गए है. जहां जिंदा मुर्गा 120-125 रुपये किलोग्राम की दर से बिक रहा था, वहीं अब यह 55 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version