Loading election data...

Gujarat Polls: पहले चरण में 69 महिला प्रत्याशी लड़ रही चुनाव, रिवाबा जडेजा के पास कुल 97 करोड़ की संपत्ति

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) गुजरात इलेक्शन वॉच की ओर से पहले चरण के प्रत्याशियों की विश्लेषण रिपोर्ट पेश की गई है.

By Samir Kumar | November 25, 2022 1:48 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) गुजरात इलेक्शन वॉच की ओर से पहले चरण के प्रत्याशियों की विश्लेषण रिपोर्ट पेश की गई है. एडीआर की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशियों पर हत्या व हत्या के प्रयास के पंद्रह मामले दर्ज हैं.

पहले चरण में 9 फीसदी महिला उम्मीदवार

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 788 उम्मीदवारों में से 100 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिसपर हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला प्रत्याशियों पर हत्या ओर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने ये जानकारी गुरूवार को दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात चुनाव के पहले चरण में 69 यानि 9 फीसदी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. इससे पूर्व पहले चरण में 923 में से 57 यानि 6 फीसदी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

जानिए रिवाबा जडेजा के पास कुल कितनी संपत्ति?

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. रिवाबा जडेजा के पास कुल 97 करोड़ रुपए की संपत्ति है. साल 2021-22 में उन्होंने अपनी, अपने पति और अपने आश्रित की कुल आमदनी 18 करोड़ रुपए बताई है. हलफनामे के अनुसार, खुद उनकी आमदनी 6 लाख रुपए है. रिवाबा जडेजा ने अपनी कुल संपत्ति 97 करोड़ रुपए घोषित की है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल उम्मीदवारों में से 73 ने 5 करोड़ रुपए से अधिक, 77 ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए के बीच और 125 ने 50 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए के बीच संपत्ति घोषित की है. वहीं 170 ने 10 लाख रुपए से 50 लाख रुपए और 343 ने 10 लाख रुपए से कम संपत्ति बताई है.

BJP प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 13.40 करोड़

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.40 करोड़ रुपए है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवारों की 8.38 करोड़ रुपए और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशियों की 1.99 करोड़ रुपए औसत संपत्ति है. जबकि, भारतीय ट्राइबल पार्टी के 14 उम्मीदवारों ने अपनी औसत संपत्ति 23.39 लाख रुपए घोषित की है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में पहले दौर में कुल 719 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बताते चलें कि गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान करवाए जाएंगे. जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: सबसे ज्यादा 34 निर्दलीय लिंबायत सीट से लड़ रहे हैं चुनाव, मोरबी के बारे में भी जानें

Next Article

Exit mobile version