BJP: गुंडों की पार्टी बन गयी है आम आदमी पार्टी

भाजपा ने शनिवार को आप के उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान का गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर दिल्ली सरकार पर लोगों को धमकाकर वसूली करने का आरोप लगाया.

By Vinay Tiwari | November 30, 2024 3:13 PM

BJP:दिल्ली में खराब होती कानून-व्यवस्था को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई को भाजपा का संरक्षण होने का दावा तक कर दिया. लेकिन भाजपा ने शनिवार को आप के उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान का गैंगस्टर के साथ बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर दिल्ली सरकार पर लोगों को धमकाकर वसूली करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कट्टर बेईमान आम आदमी पार्टी अब गुंडों की पार्टी बन गयी है. रंगदारी मांगने वाले विधायक को अरविंद केजरीवाल का संरक्षण मिला हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष 

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधायक पर खुद अपने करीबी बिल्डर से गैंगस्टर के जरिए पैसा वसूली का आरोप है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और विधायक के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही यह सुनिश्चित होना चाहिए कि विधायक देश छोड़कर भाग नहीं पाए. आरोप है कि आप विधायक लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान से बातचीत कर पैसा उगाही कर रहे थे. वैसे बाल्यान पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं. 

आप सरकार का जाना तय


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली के लोगों को धमकाने और रंगदारी वसूलने में शामिल है. सवाल है कि मामला सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो माना जाएगा कि रंगदारी का पैसा पार्टी के दूसरे नेताओं को भी मिल रहा है. दिल्ली में जल्द चुनाव होने वाले हैं और अब आम आदमी पार्टी सरकार का जाना तय है. दिल्ली के लोग आप आदमी पार्टी की सरकार से दुखी है और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार हैं. दिल्ली सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है. आप विधायक लोगों को परेशान कर रहे है. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और वसूली करने के लिए नहीं चुना था. आज गैंगस्टर्स आप के सबसे बड़े समर्थक बन गए है.

Next Article

Exit mobile version