दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा राज्यसभा सभापति के अपमान करने के आरोप को लेकर कहा कि, ‘कोरा झूठ बोला जा रहा है, हम स्पीकर का अपमान कैसे कर सकते हैं? हम बीजेपी जैसे नहीं हैं. वे सदन में बोलने का हमारा अधिकार छीन लेते हैं, क्योंकि अगर कोई चर्चा होती है, तो उन्हें जवाब देना होगा और उनके पास जवाब नहीं है.’
Delhi | Blatant lies are being said. How can we insult the Speaker? We are not like BJP. They snatch away our right to speak in House. Because if a discussion happens, they will have to give answers & they don’t have it: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress MP pic.twitter.com/0aybFCM1aS
— ANI (@ANI) March 21, 2023
दरअसल संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलने से इनकार करके बार-बार उनका अपमान कर ररहे हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा बुलाई गई बैठक में मौजूद थे.
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा कि यह आरोप सदन के नेता की ओर से लगाया जा रहा है, जिन्होंने अपने सांसदों से राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को दो बार बोलने से रोका. पार्टी ने कहा, पीयूष गोयल विपक्ष पर राज्यसभा के सभापति द्वारा बुलाई गई बैठक का बहिष्कार करने का आरोप लगा रहे हैं, यह आरोप सदन के उस नेता की ओर से लगाए जा रहे हैं, जिन्होंने अपने सांसदों से विपक्ष के नेता खरगे को दो बार बोलने से रोका, जबकि सभापति ने उन्हें अनुमति दी थी.
पीयूष गोयल ने राज्यसभा के सभापति द्वारा बुलाई गई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक और लोकसभा स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में संसद के बजट सत्र में जारी गतिरोध को दूर करने में कोई सफलता न मिलने के बाद उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. संसद परिसर के पहले तल से विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के बीच गोयल ने कहा कि वे सुर्खियों में बने रहने के लिए तुच्छ हथकंडे अपना रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई ठोस तर्क नहीं है.