BJP: ईमानदारी की बात कर भ्रष्टाचार में डूबी आप की साख सबसे निचले स्तर पर

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 साल पहले असुरक्षित बिजली के तार से निजात दिलाने का वादा किया था, लेकिन इस साल एक युवक को बिजली के तार के कारण जान गंवानी पड़ी. केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े से मुक्ति दिलाने का वादा किया, लेकिन वादे कभी पूरे नहीं हो पाए.

By Vinay Tiwari | January 1, 2025 4:38 PM
an image

BJP: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं, बुर्जुगों, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना की घोषणा कर चुके है. लेकिन केजरीवाल की घोषणाओं को लेकर भाजपा हमलावर है. भाजपा ने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते हैं. केजरीवाल चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से पूर्व में कई वादे किए लेकिन वे वादे आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से बिजली का टैरिफ कम करने, स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने, कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने, झुग्गी वासियों को पक्का मकान देने जैसे वादे किए थे.

सत्ता में 10 साल से अधिक समय पर काबिज रहने के बावजूद केजरीवाल इन वादों को पूरा नहीं कर पाए हैं. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को 10 साल पहले असुरक्षित बिजली के तार से निजात दिलाने का वादा किया था, लेकिन इस साल एक युवक को बिजली के तार के कारण जान गंवानी पड़ी. केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े से मुक्ति दिलाने का वादा किया, लेकिन ऐसी रिपोर्ट है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ 8 मीटर तक ऊंचे हो चुके हैं. 


आप ने तोड़ा लोगों का भरोसा 


भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने का वादा किया था. लेकिन आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर मारपीट की गयी. किसी सांसद के साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट का यह इकलौता मामला था. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राजनीतिक दलों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती साख बनाए रखने की है. आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ और कुछ वर्ष में ही पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गयी. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाना पड़ा. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और संसद में पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए.

इसके कारण आज आम आदमी पार्टी की साख सबसे निचले स्तर पर है क्योंकि पार्टी ने दिल्ली के लोगों का भरोसा तोड़ने का काम किया है. भारतीय राजनीति के इतिहास में भ्रष्टाचार का ऐसा कोई मामला नहीं आया होगा, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल जाना पड़ा हो. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को पत्र लिखकर नये साल में झूठ बोलने, धोखेबाजी से परहेज करना, झूठे वादे करने का प्रण लेने को कहा. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के संघ प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखने के जवाब में भाजपा ने केजरीवाल को पत्र लिखकर ऐसा नहीं करने की नसीहत दी है. 

Exit mobile version