20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP: आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं के खिलाफ भाजपा ने की मजबूत मोर्चाबंदी

शनिवार को भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, इसमें दो पूर्व सांसदों को टिकट दिया गया है. नयी दिल्ली सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी दो बार सांसद रह चुके हैं. नयी दिल्ली सीट से आप की ओर से अरविंद केजरीवाल और कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं.

BJP: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें दो पूर्व सांसदों को टिकट दिया गया है. नयी दिल्ली सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी दो बार सांसद रह चुके हैं. नयी दिल्ली सीट से आप की ओर से अरविंद केजरीवाल और कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं. भाजपा की ओर से अनुभवी, युवा और कुछ दल बदलुओं को भी टिकट दिया गया है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे तरविंदर सिंह मारवाह, गांधी नगर से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, बिजवासन से आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत और पटेल नगर से आप के पूर्व नेता राजकुमार आनंद को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने मालवीय नगर सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी को टिकट दिया है.

पिछले विधानसभा चुनाव में रविंद्र सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद पार्टी अन्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. दूसरी सूची में भी कुछ पूर्व सांसदों को टिकट मिलने की संभावना है. इन सीटों पर कांग्रेस की ओर से भी मजबूत प्रत्याशी उतारे गए हैं.  

हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश

भाजपा की पहली सूची से साफ जाहिर होता है कि वह आप के प्रमुख नेताओं के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी को उतारेगी. पहली सूची में अरविंद केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा गया है. दूसरी सूची में गोपाल राय, सौरव भारद्वाज और अन्य मंत्रियों के खिलाफ भी भाजपा मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. पार्टी ने दूसरे दल से आए प्रमुख नेताओं के अलावा युवा और संगठन से जुड़े नेताओं को उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम भी उम्मीदवार बनाए गए हैं. भाजपा की कोशिश आप के प्रमुख नेताओं को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरने की है. प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी से लिए जाने जाते हैं.

भाजपा ने प्रवेश वर्मा और बिधूड़ी के जरिये केजरीवाल और आतिशी को घेरने का मजबूत प्लान बनाया है. सूची में जातीय समीकरणों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. भाजपा ने हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. जाट, गुर्जर, पंजाबी, पूर्वांचली, पहाड़ी को साधने की कोशिश की है. भाजपा की सूची आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी बढ़ाने वाली है. इसलिए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें