Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. सभी पार्टी अपने मोहरे सेट करने में लगे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने कई राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया. वहीं, डॉ दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है. जबकि, संजीव चौरसिया को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. बीजेपी ने कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बीते दिनों हुई मंथन के बाद प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. पार्टी ने 13 राज्यों के लिए 18 प्रभारी और उप प्रभीरियों की नियुक्ति की है. पार्टी ने रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान और निकोबार का सह प्रभारी बनाया गया है. नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अलका गर्जुर को पार्टी ने दिल्ली का सह प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, नलिन कुमार कटील को केरल का सह प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी ने दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है. वहीं, निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाया है.
राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के लिए हो चुका है ऐलान
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए डॉ. विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं सतीश पुनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है और आंध्र प्रदेश का चुनाव प्रभारी अरुण सिंह को बनाया है.