Punjab: पंजाब सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून का नहीं, बल्कि जंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उन पर कोई लगाम नहीं है. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद विभाजनकारी तत्व फिर सिर उठा रहे हैं.
प्रदेश बीजेपी ने पंजाब के भगवंत मान सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. बीजेपी ने पंजाब के भगवंत मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें, पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने की कोशिश भी की, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पानी की बौछार की.
#WATCH | Punjab BJP workers & leaders protest against the state Government in Chandigarh over various issues. Police use water cannons to disperse them. pic.twitter.com/YOgoNAlpwg
— ANI (@ANI) March 9, 2023
विधानसभा घेराव की कोशिश: बता दें, पंजाब विधानसभा का फिलहाल सत्र चल रहा है. ऐसे में आंदोलन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस न जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए थे. हालांकि कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड्स को पार करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिये पानी की बौछार की. पुलिस ने बाद में भाजपा के कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं को थोड़ी देर के लिये हिरासत में भी लिया.
पंजाब में जंगल राज- बीजेपी: प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में कानून का नहीं, बल्कि जंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उन पर कोई लगाम नहीं है. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद विभाजनकारी तत्व फिर सिर उठा रहे हैं. उन्होंने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा हाल ही में अजनाला पुलिस थाने की घेराबंदी का भी हवाला दिया.
भाषा इनपुट के साथ