भाजपा का हमला, केजरीवाल पहले दें पुजारियों को 10 साल का एरियर

BJP attacks Arvind Kejriwal: भाजपा ने केजरीवाल वादे पर तीखा हमला किया है. पार्टी ने इसे चुनावी झूठ बताते हुए मांग की है कि दिल्ली सरकार पहले 10 साल का एरियर पुजारियों और ग्रंथियों को दे.

By Aman Kumar Pandey | December 31, 2024 11:02 AM

BJP Attacks Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए एक बड़ा वादा किया है. ‘आप’ सरकार ने घोषणा की है कि अगर वह चुनाव जीतती है, तो दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक सम्मान राशि दी जाएगी. यह कदम उन आलोचनाओं के जवाब में उठाया गया है, जिनमें सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया जाता रहा है.

भाजपा ने इस वादे पर तीखा हमला किया है. पार्टी ने इसे चुनावी झूठ बताते हुए मांग की है कि दिल्ली सरकार पहले 10 साल का एरियर पुजारियों और ग्रंथियों को दे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 10 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की उपेक्षा की और अब उन्हें ठगने का नया नाटक शुरू किया है.

इसे भी पढ़ें: क्या भारत की मदद से मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को हटाने का था प्लान? रिपोर्ट में दावा

गिरिराज सिंह ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने इमामों को पिछले 10 साल से वेतन दिया है, लेकिन हिन्दू और सिख धर्मगुरुओं को नजरअंदाज किया. उन्होंने चुनौती दी कि अगर केजरीवाल सरकार सच में पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करना चाहती है, तो 10 साल का एरियर तुरंत जारी करे. सिंह ने केजरीवाल पर चुनावी अवसरवादिता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वादा केवल वोट हासिल करने के लिए किया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल पहले महिलाओं को ‘बुरबक’ बनाने की कोशिश कर चुके हैं और अब धर्मगुरुओं को झूठे वादों से भ्रमित कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने ‘आप’ सरकार पर तुष्टिकरण और नकली धर्मनिरपेक्षता का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के समय ही ऐसी घोषणाएं क्यों की जाती हैं.

इसे भी पढ़ें: तहरीक-ए-तालिबान का पाकिस्तानी सेना की चौकी पर कब्जा, वीडियो वायरल 

Next Article

Exit mobile version