BJP नेता बोले, महिलाओं का प्रियंका गांधी से सवाल- UP में 40 फीसदी सीटें, Goa में 1 प्रतिशत भी नहीं?
गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में गोवा बीजेपी के नेता एवं प्रभारी सीटी रवि ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है.
Goa Chunav 2022 गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में गोवा बीजेपी के नेता एवं प्रभारी सीटी रवि ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा कि गोवा में महिलाएं प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछ रही हैं कि उत्तर प्रदेश में महिला उम्मीदवारों को 40 फीसदी सीटें क्यों दी जाती हैं और गोवा में 1 प्रतिशत भी नहीं?
कांग्रेस का दोहरा मापदंड
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सीटी रवि (CT Ravi) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि महिलाएं केवल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav 2022) लड़ सकती हैं, गोवा (Goa Assembly Election 2022) में नहीं, यह उनके दोहरे मापदंड को दर्शाता है.
Women in Goa are asking Priyanka Gandhi Vadra, why are 40% seats given to the women candidates in Uttar Pradesh and not even 1% seats in Goa? Women can only fight elections in UP and not in Goa, this shows her double standards: CT Ravi, Goa BJP in charge pic.twitter.com/qRRbBPJcU7
— ANI (@ANI) February 7, 2022
कल जारी होगा गोवा के लिए BJP का घोषणापत्र
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Polls 2022) के लिए 8 फरवरी को यानी कल बीजेपी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी करेंगे. बता दें कि पार्टी ने देश की स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन की सूचना के बाद रविवार को घोषणापत्र जारी करने को लेकर आयोजित होने वाले अपने कार्यक्राम को टाल दिया था.
गोवा की 40 सीटों पर एक साथ 14 फरवरी को मतदान
मालूम हो कि गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के तहत राज्य की 40 सीटों पर एक साथ 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे पांच राज्यों के चुनाव के बाद 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद आएंगे. इधर, कांग्रेस (Congress) ने आगामी गोवा विधानसभा चुनावों (Goa Election 2022) के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने वादा किया कि अगर उनकी कांग्रेस सत्ता में आती है, तो तटीय राज्य में खनन गतिविधियां फिर से शुरू होंगी.