तेलंगाना में जीत के लिए भाजपा का बड़ा प्लान, जे पी नड्डा 7 जनवरी को करेंगे बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित

तेलंगला में जीतने के लिए भाजपा ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. यहां जीत हासिल करने के लिए आने वाली 7 तारीख को जे पी नड्डा बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी करने वाले हैं. सूत्रों की अगर मानें तो पार्टी को जीत दिलाने के लिए यह मीटिंग काफी अहमियत रखती है.

By Vyshnav Chandran | January 4, 2023 6:16 PM
an image

BJP Telangana: आने वाली 7 तारीख को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तेलंगाना में 119 विधानसभा बूथ स्तर के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने वाले हैं. यह मीटिंग ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी. इस मीटिंग से जुड़ी जानकारी खुद पार्टी के सूत्रों ने दी. बता दें इस मीटिंग का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ने का है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन कार्यर्ताओं की संख्या हजारों में है.

मीटिंग का क्या है मकसद

भाजपा फवारा आयोजित किये जा रहे इस मीटिंग का उद्देश्य सभी कार्यकर्ताओं से जुड़ने का है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इन कार्यकर्ताओं की संख्या हजारों में है. सभी पार्टिसिपेंट्स अपने-अपने सेंटर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे वहीं प्रत्येक सभा में 3000-4000 लोग मौजूद होंगे. भाजपा के एक सीनियर नेता ने इस बारे में बताते हुए कहा कि- पार्टी इस समय तेलंगाना में सरकार को गिराने की तैयारी कर रही है और कारण यही है कि तेलंगाना में एक के बाद एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. भाजपा की तरफ से तेलंगाना के लिए कई अहम् प्रोग्राम निर्धारित किये गए हैं. क्योंकि, भाजपा का पूरा ध्यान इस समय आने वाली विधानसभा चुनाव पर है.

सूत्रों ने कही यह बात

सूत्रों की माने तो यह एक काफी जरुरी मीटिंग है और इसकी अहमियत भी काफी ज्यादा है. इस सम्मलेन के दौरान तेलंगाना में चर्चा की जाएगी. चुनाव पर राजनीति बनाई जाएगी और इसी के आधार पर कार्यकर्ताओं को त्यार भी किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कुछ ही समय पहले तेलंगाना में आयोजित ट्रेनिंग शिविर में तेलंगाना में होने वाले चुनाव में रखते हुए मिशन दक्षिण के तहत Mission 90 नामक एक प्रोग्राम की शुरुआत भी की गयी है.

इस प्रोग्राम के तहत शुरुआती तीन महीनों में अलग-अलग कार्यक्रम करवाए जाएंगे उसके बाद हर गांव और चौपाल पर छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. केसीआर सरकार की कमियों उसके भ्रष्टाचार और भाई-भतीजा वाद के साथ-साथ मोदी सरकार द्वारा लोगों के लाभ के लिए लाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी शामिल की जाएगी. इस प्रोग्राम के तहत 10 हजार गांवों में चौपालें लगायी जाएंगी और इसके बाद 119 विधानसभाओं में बड़े पैमाने पर सभाएं की जाएंगी.

Exit mobile version