Rahul Gandhi in Wayanad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी मंगलवार को केरल के वायनाड में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल ने कहा कि एमपी सिर्फ एक टैग या पद है और बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है, या वे मुझे जेल में डाल सकते हैं, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते.
#WATCH | Kerala: MP is just a tag or position and BJP can take my tag, position, and house, or they could put me in jail, but they cannot stop me from representing the people of Wayanad: Congress leader and former Wayanad MP, Rahul Gandhi pic.twitter.com/ZsbPLP6pWL
— ANI (@ANI) April 11, 2023
कांग्रेस नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला और मुझे बोलने नहीं दिया गया. मैं स्पीकर के पास भी गया लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया. राहुल ने कहा कि जितना वो मुझ पर हमला करेंगे, उतना ही मैं एक ही बात पर बोलूंगा. मैं रुकूंगा नहीं. यह अयोग्यता वायनाड के लोगों के साथ मेरे रिश्ते को और गहरा करेगी.
Kerala | BJP ministers lied about me in the Parliament and I was not allowed to speak. I went to Speaker also but still, I was not allowed to speak…The more they will attack me, the more I will speak on the same thing… but I will not stop. This disqualification will only… pic.twitter.com/gLhCE1I0K8
— ANI (@ANI) April 11, 2023
प्रियंका गांधी ने भी साधा बीजेपी पर निशाना: वायनाड में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया था जिसका बीजेपी जवाब नहीं दे सकी. प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरी सरकार गौतम अडानी का बचाव करने की कोशिश कर रही है. पीएम अडानी का बचाव कर रहे हैं. भाजपा हमारे लोकतंत्र को सिर पर रख रही है. पीएम हर दिन अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव कर रहे हैं लेकिन आम लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है. वे नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
Kerala | Rahul Gandhi was disqualified for asking a question that they (BJP) could not answer. The whole govt is trying to defend Gautam Adani. The PM is defending Adani. BJP turning our democracy on its head. PM is changing his dressing style every day but there is no change in… pic.twitter.com/24IY0rtmUN
— ANI (@ANI) April 11, 2023
Also Read: वायनाड में राहुल गांधी ने किया रोड शो, सांसदी जाने के बाद पहला दौरा, प्रियंका गांधी भी साथ
अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल: गौरतलब है कि लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद आज यानी मंगलवार को पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. यहां राहुल गांधी ने एक रोड शो किया. राहुल के साथ प्रियंका गांधी ने भी हाथ हिलाकर रोड शो जुटे समर्थकों का अभिवादन किया.