Bansuri Swaraj Injured: चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज, आंखों में लगी चोट
Bansuri Swaraj Injured: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सियासी दर पूरे रेस में हैं. नई दिल्ली से बीजेपी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज भी जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. वहीं, प्रचार करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है. बांसुरी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपनी चोट का जिक्र किया है. साथ उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर का भी शुक्रिया किया है.
Bansuri Swaraj Injured: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज घायल हो गई है. उनकी आंखों में चोट लगी है. चोट के कारण उनकी बाई आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई है. दरअसल बीते दिन लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें चोट लगी गई थी. अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए बांसुरी स्वराज ने चोट की जानकारी दी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरी आंख में हल्की चोट लग गई. साथ ही कहा कि मेरी देखभाल करने और मुझे ठीक करने के लिए मोती नगर के डॉ. नीरज वर्मा को धन्यवाद.
मंदिर में पूजा करने की फोटो को किया शेयर
बीजेपी प्रत्याशी बांसुरू स्वराज जख्मी हैं. उनकी आंखों में चोट लगी है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रमेश नगर के सनातन धर्म मंदिर में आयोजित माता की चौकी में शामिल हुईं. उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा कर माता का आशीर्वाद लिया. पूजा करने के बाद बांसुरी स्वराज ने कुछ तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर भी की है.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं बांसुरी
18वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है. बांसुरी स्वराज पेशे वकील हैं और पूर्व बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बीजेपी ने पार्टी नेता मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी को मैदान में उतारा है. 18वीं लोकसभा चुनाव में बांसुरी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती से हो रहा है. बता दें दोनों उम्मीदवार पेशे से वकील हैं.
लंदन से बांसुरी ने की है लॉ की पढ़ाई
बांसुरी स्वराज बीजेपी उम्मीदवार होने के साथ-साथ पेशे से वकील भी हैं. पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बांसुरी ने लंदन से लॉ किया है. ब्रिटेन के बीपीपी लॉ स्कूल की उनके पास डिग्री है. बीजेपी उम्मीदवार बनने से पहले वो वो सुप्रीम कोर्ट में कई सालों तक वकालत कर चुकी हैं. अपने लोकसभा क्षेत्र नई दिल्ली में बांसुरी जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. उम्मीदवार बनाये जाने के बाद से ही वो मीटिंग और बैठक के जरिये आम आदमी से मिलने में लगी हैं.