Loading election data...

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- मणिपुर में किया गया 2 लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, बीमारियों में कमी आई

JP Nadda in Imphal BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर में हैं और आज उनका यहां दूसरा दिन है. इंफाल में एक सिटी कन्वेंशन सेंटर और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण करना, परिवार को सशक्त बनाने जैसा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 6:17 PM

BJP Chief JP Nadda in Imphal भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर में हैं और आज उनका यहां दूसरा दिन है. इंफाल में एक सिटी कन्वेंशन सेंटर और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण करना, परिवार को सशक्त बनाने जैसा है. मणिपुर में दो लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया. इससे कई बीमारियों में कमी आई है. इसके द्वारा हम लोगों को स्वस्थ जीवन दे पाएं हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि कुछ साल पहले मणिपुर को विनाश की राजनीति, नाकाबंदी, अस्थिरता, उग्रवाद, और असमानता के लिए जाना जाता था. लगभग 4.5 साल पहले मणिपुर में इसका प्रतिनिधित्व किया जा रहा था. लेकिन, आज हम यहां एक बदलाव दे सकते हैं. व्यवधान से बातचीत में और हिंसा से शांति में, एक बदलाव जहां राजनीतिक संवाद के माध्यम से राजनीति की भागीदारी होती है और राज्य में निरंतर विकास हो रहा है.

जेपी नड्डा ने कहा कि देश में चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर कहा कि 2-4 दिनों के भीतर 100 करोड़ टीकाकरण समाप्त हो जाएगा, जो भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम हो रहा है. मणिपुर में लगभग 17.5 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को बधाई देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार मेक इन इंडिया से निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल बिष्णुपुर जिला अस्पताल से मणिपुर में लोकतक झील, करंग द्वीप तक कोरोना की वैक्सीन को पहुंचाने के लिए किया गया. यह भी राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: बीरभूम में दुर्गा पूजा समिति ने ममता सरकार की योजना ‘Lokkhi Bhandar’ पर बनाया पंडाल

Next Article

Exit mobile version