बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर वार, कहा- कांग्रेस चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया. कांग्रेस चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया?
BJP Attacks on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया. राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए जेपी नड्डा ने साथ ही कहा कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया? नाच न जाने आंगन टेढ़ा, राहुल गांधी ऐसे ही हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका, यूरोप को कहते हैं कि भारत में दखल दो और प्रजातंत्र बचाओ.
राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी टूल-किट में शामिल: जेपी नड्डा
इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर ब्रिटेन में राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह भारत के खिलाफ काम करने वाले उस टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं, जो भारत में कमजोर और गठबंधन की मजबूर सरकार चाहता है ताकि उसका फायदा उठाया जा सके. जेपी नड्डा ने एक बयान में राहुल गांधी पर अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि कांग्रेस और तथाकथित वाम उदारवादी देश के खिलाफ विदेशी ताकतों की गहरी साजिश का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे का जेपी नड्डा पर पलटवार
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी पर बीजेपी के प्रमुख जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद देश विरोधी हैं, वे दूसरों पर देश विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले राहुल गांधी सच्चे देशभक्त हैं. जेपी नड्डा के बयान के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि वे खुद ही पहले से देश विरोधी हैं. देश को आजादी दिलाने के आंदोलन में उनके संगठन के लोगों ने भाग नहीं लिया. जो खुद देश विरोधी हैं वे दूसरों को देश विरोधी बोल रहे हैं क्योंकि उनके पास जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है.
महंगाई-बेरोजगारी पर बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं: कांग्रेस
मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि आज महंगाई और बेरोजगारी पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास कोई जवाब नहीं है. अदाणी का मामला हम सब के सामने आया है, उसका जवाब क्यों नहीं देते? अदाणी को बचाने के लिए ये सारी बातें कर रहे है. कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, खुद मोदी जी 6-7 देशों में जाकर, विदेशी धरती पर जाकर बोल चुके हैं कि हिन्दुस्तान के लोग ये बोल रहे हैं कि हमने क्या पाप किया जो हम भारत में पैदा हुए. ऐसा व्यक्ति हमको देश विरोधी बोल रहा है?
पीएम मोदी को मांगनी चाहिए माफी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने विदेश में जाकर देश का अपमान किया है. मल्लिकार्जुन खरगे का कहना था कि जेपी नड्डा ने जो कुछ कहा है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि मोदी जी ने चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया. मोदी जी को माफी मांगनी चाहिए. हमारा माफी मांगने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.