23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘2023 भाजपा लिए बहुत महत्वपूर्ण, 9 प्रदेशों में लड़ना है चुनाव’, बैठक में बोले जेपी नड्डा

2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. उन्होंने कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें. जानें राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में क्या बोले जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक की शुरुआत की. इस बैठक की अगुवाई पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा नेता आरएस प्रसाद ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है. हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.


2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण : जे.पी. नड्डा

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किये गये थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. उन्होंने कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है.

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत की प्रगति की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, मोबाइल फोन की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी निर्माता बन गयी है.

37 किलोमीटर हर दिन राजमार्ग बन रहा है

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले जहां हर दिन 12 किलोमीटर राजमार्ग बनाया जाता था, वहीं आज यह बढ़कर 37 किलोमीटर हो चुका है. उन्होंने कहा कि देश ने मुफ्त अनाज सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ गरीबों को सशक्त बनाने के लिए भी काम किया है.

नड्डा ने हालिया गुजरात विधानसभा चुनाव की और पार्टी की जीत को ‘असाधारण और ऐतिहासिक’ बताते हुए इसकी प्रशंसा की. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 182 सदस्यीय विधानसभा में 150 से अधिक सीट जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पार्टी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से हार गई, लेकिन दोनों दलों के बीच मतों का अंतर एक प्रतिशत से भी कम रहा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें