JP Nadda Attacks on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी अहंकार में चूर हैं. समाज के प्रति उनका नजरिया क्या है? विशेषतौर पर पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के प्रति उनका क्या नजरिया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रस नेता राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि कोर्ट माफी मांगने को बोले तो बोलते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा. कोर्ट सजा दे तो बोलते हैं कि हमारे साथ अन्याय हुआ. राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर उन पर टिप्पणी करते जेपी नड्डा ने कहा कि रस्सी जल गई है पर बल नहीं गया है. बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि जनता सब देख रही है. ओबीसी (OBC) समाज और देश आपको कभी माफ नहीं करेगा. बता दें कि राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ ओबीसी कार्ड खेल दिया है.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनके उस बयान को लेकर दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि क्यों सभी चोरों का सरनेम मोदी ही होता है? राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी. वायनाड से लोकसभा सदस्य गांधी ने यह कथित टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी. इस बाबत कोर्ट ने राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा बयान राजनीतिक था. मैं माफी नहीं मांगूंगा, मुझे कोर्ट की दया नहीं चाहिए.