BJP: अगले हफ्ते तय होगा कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री
पार्टी स्तर कई नामों पर मंथन का दौर जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, यह कोई नहीं बता सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुक्ष्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएगा और फिर दिल्ली की विधायक दल की बैठक में नेता का चयन होगा.
BJP: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अगले हफ्ते साफ हो जायेगा. भाजपा 27 साल बाद मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री के चयन में काफी सावधानी बरत रही है. पार्टी स्तर कई नामों पर मंथन का दौर जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, यह कोई नहीं बता सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुक्ष्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएगा और फिर दिल्ली की विधायक दल की बैठक में नेता का चयन होगा. प्रधानमंत्री शुक्रवार को देर शाम भारत आने वाले हैं और संभावना है कि एक दो दिनों में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग जाए. हाल के वर्षों में देखा गया है कि भाजपा बहुमत हासिल के बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरा तय करने में समय लेती है और अक्सर ऐसे चेहरे को मौका दिया जाता है, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा इसका उदाहरण है. पार्टी ने बिल्कुल नये चेहरे को मौका देकर सबको हैरान कर दिया. क्या इस बार दिल्ली में भी भाजपा किसी नये चेहरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर हैरान कर सकती है. इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. भाजपा भावी रणनीति को देखते हुए मुख्यमंत्री का चयन करती है.
नाम तय नहीं लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारी तेज
दिल्ली में भाजपा सरकार का नेतृत्व कौन करेगा यह तय नहीं है, लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण के लिए कई स्थानों के नाम पर मंथन का दौर जारी है. पार्टी की ओर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, रामलीला मैदान, यमुना के किनारे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव हर पहलू पर गौर कर रहे हैं. पार्टी की कोशिश शपथ ग्रहण समारोह के जरिये राष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश देने की है कि भाजपा जो वादे करती है, उसे पूरा करने का संकल्प भी लेती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा और एनडीए शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जायेगा.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री का चेहरा तय कर चुका है और इसके लिए सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. पार्टी ऐसे चेहरे को मौका देगी दो पार्टी की भावी रणनीति को पूरा करने का दमखम रखता है. साथ ही इसके जरिए दूसरे राज्यों के सियासी समीकरण को भी साधने की कोशिश होगी. पार्टी ने 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है.
ReplyForward |