Lok Sabha Election : 2024 में भी भाजपा आएगी सत्ता में ? कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कह दी ये बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024 : अगर आप देखें कि उन्होंने (भाजपा) 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं...बंगाल में 18 सीटें थीं. जानें शशि थरूर ने क्या कहा

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 9:25 AM
an image

Lok Sabha Election 2024 : 2024 के लोकसभा चुनाव पर सभी पार्टियों की नजर टिक गयी है. जहां एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का बयान लोकसभा चुनाव को लेकर आया है. उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए 2019 की तरह विजय प्राप्त करना ‘‘नामुमकिन’’ होगा. यही नहीं थरूर ने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी लोकसभा चुनाव में ‘‘50 सीटें’’ हार सकती है.

परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल साहित्य महोत्सव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप देखें कि उन्होंने (भाजपा) 2019 में कितना अच्छा प्रदर्शन किया, उनके पास हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में लगभग सभी सीटें थीं…बंगाल में 18 सीटें थीं. अब वैसे परिणाम दोहरा पाना नामुमकिन है और बहुत मुमकिन है कि भाजपा 2024 में बहुमत हासिल नहीं कर पाए.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज

यहां चर्चा कर दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है. हर पार्टी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो चली है. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त है. वहीं भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक में फेरबदल करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है और सत्र से पहले उम्मीद जतायी जा रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. विस्तार को धरातल पर उतारने के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

Also Read: लोकसभा चुनाव में बसपा-कांग्रेस गठबंधन की कोशिश, सपा के बजाय Congress को तवज्जो, जानें BSP चीफ का प्लान

खबरों की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की कुछ सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद 8 जनवरी की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मैराथन बैठक हुई.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version