Gujarat Election: गुजरात में कई बंदूकधारी उम्मीदवार, हथियार रखने वाले इन प्रत्याशियों के बारे में जानें

Gujarat Election 2022: गुजरात के चुनावी रण में उतरे 13 उम्मीदवारों के पास लाइसेंसी हथियार होने की खबर सामने आ रही है. इसमें से बीजेपी से छह, कांग्रेस से पांच और आम आदमी पार्टी के एक और निर्दलीय के एक उम्मीदवार पास बंदूक हैं.

By Samir Kumar | November 30, 2022 12:35 PM
an image

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी सियासी पार्टियां पूरी ताकत के साथ जुटी है. इन सबके बीच, गुजरात के चुनावी रण में उतरे 13 उम्मीदवारों के पास लाइसेंसी हथियार होने की खबर सामने आ रही है. इसमें से बीजेपी से छह, कांग्रेस से पांच और आम आदमी पार्टी के एक और निर्दलीय के एक उम्मीदवार पास बंदूक हैं.

दबंग विधायक मधु श्रीवास्तव के पास वेब्ले स्कॉट की रिवॉल्वर

बताते चलें कि हाल ही में वाघोडिया से 6 बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव को एक जनसभा में धमकी देते हुए कहा था कि अगर कोई मेरे किसी भी कार्यकर्ता का कॉलर पकड़ता है, तो मैं उसके घर जाकर गोली मारूंगा. बीजेपी के टिकट नहीं देने पर निर्दलीय लड़ रहे दबंग विधायक मधु श्रीवास्तव के पास वेब्ले स्कॉट की रिवॉल्वर है. वहीं, वाघोडिया सीट से बीजेपी के टिकट पर अश्विन पटेल चुनाव लड़ रहे है और इनके पास भी 12 बोर सिंगल बैरल की बंदूक है.

धानेरा में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार हथियार धारक

टीओआई की खबर के मुताबिक, लाइसेंसी बंदूक रखने वाले अन्य वर्तमान विधायकों में जो इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें धानेरा से कांग्रेस उम्मीदवार नथाभाई पटेल, राधनपुर से रघु देसाई, डांग और निकोल से बीजेपी उम्मीदवार विजय पटेल और जगदीश पंचाल शामिल हैं. धानेरा में बीजेपी और कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार हथियार धारक हैं. बता दें कि 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के नथाभाई पटेल ने बीजेपी के मावजी देसाई को 2093 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, इस बार बीजेपी ने मावजी देसाई का टिकट काट दिया है, जिसके बाद वो निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. हालांकि, यहां से बीजेपी ने भगवान पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पास छह बोर की रिवाल्वर है.

AAP प्रत्याशी के पास रिवॉल्वर

वहीं, थराद विधानसभा सीट से बीजेपी ने लाइसेंसी रिवाल्वर धारी शंकर चौधरी को टिकट दिया है. 2017 के चुनाव में शंकर चौधरी जेनीबेन ठाकोर के खिलाफ वाव सीट से चुनाव हार गए थे. थराद के बीजेपी विधायक परबत पटेल के 2019 में बनासकांठा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत जीत गए थे. तखत सिंह सोलंकी शेहरा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनके पास 0.32 इंच एमके-3 की रिवॉल्वर है. वहीं, डीसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय रबारी के पास पिस्तौल है. राधनपुर के कांग्रेस उम्मीदवार रघु देसाई के पास पांच लाख रुपये की वेब्ले स्कॉट रिवाल्वर है. बीजेपी के इस बार के प्रत्याशी जगदीश पंचाल के पास रिवाल्वर है. पंचाल सड़क और भवन राज्य मंत्री भी है. लाइसेंसी बंदूक रखने वाले अन्य उम्मीदवारों में अकोटा से बीजेपी प्रत्याशी चैतन्य देसाई, बोटाड से कांग्रेस के मनहर पटेल और डभोई से कांग्रेस उम्मीदवार बालकृष्ण पटेल शामिल हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: केजरीवाल का दावा, महिलाओं-युवाओं के समर्थन से गुजरात में 92 प्लस सीटें जीतेगी AAP

Exit mobile version