Loading election data...

BJP Convention: ‘अगले 100 दिन बेहद महत्वपूर्ण’, बीजेपी के अधिवेशन में बोले पीएम मोदी

BJP convention प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नयी ऊर्जा भरी. पीएम मोदी ने कहा, अगले 100 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बीजेपी का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न […]

By ArbindKumar Mishra | February 23, 2024 3:23 PM
an image

BJP convention प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नयी ऊर्जा भरी. पीएम मोदी ने कहा, अगले 100 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बीजेपी का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने बनाई रणनीति

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सौ दिन नयी ऊर्जा, नयी उमंग, नए उत्साह, नय विश्वास और नए जोश के साथ काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचे हैं वह देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए मतदाता तक पहुंचना है और हर लाभार्थी तक पहुंचना है. हर घर, समाज, पंथ और सब लोगों के पास पहुंचना है और हमें सबका विश्वास हासिल करना है. उन्होंने कहा कि और जब सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीट भी भाजपा को ही मिलेगी.

विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे: मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है. NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा.

बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम रहा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है. 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है. 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है.

बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं : पीएम मोदी

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए और बहुत कुछ हासिल करने के लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं. उन्होंने कहा, अब देश छोटे सपने नहीं देख सकता है और ना ही देश अब छोटे संकल्प ले सकता है. सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. हमारा सपना भी है और हम सब का संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है. उन्होंने कहा, इसमें अगले पांच वर्षों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है. अगले पांच सालों में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है. अगले पांच सालों में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है. इन सारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पहली शर्त है सरकार में भाजपा की जोरदार वापसी.

Also Read : BJP Convention: ‘देश में 2जी, 3जी और 4जी राजनीतिक पार्टियां’, BJP अधिवेशन में बोले अमित शाह- ‘चार पीढ़ियों तक नहीं बदलते नेता’

Exit mobile version