Iltija Mufti: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के एक बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने उनके बयान पर पूरजोर विरोध किया है. वहीं, कांग्रेस ने तारीफ की है. बीजेपी ने कहा है कि इल्तिजा का बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. बता दें, रविवार को इल्तिजा ने हिंदुत्व पर एक बयान देते हुए कहा कि हिंदुत्व एक बीमारी है. यह हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है. इससे जरिये अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. अपने बयान को लेकर इल्तिजा ने यह भी कहा है कि ‘यह महात्मा गांधी का भारत है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने हिंदुत्व के खिलाफ बोला है हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं. मैंने वीर सावरकर के दर्शन के खिलाफ बोला है कि भारत केवल हिंदुओं के लिए है. हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है जो शांति को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व के खिलाफ हूं.’
मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया बयान
वहीं, पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ”हिंदुत्व देश की ‘संस्कृति’ है, ‘संस्कार’ है. जो लोग इस देश की ‘संस्कृति और संस्कार’ से अनजान हैं उन्हें जरूर इसकी जरूरत है सनातन संस्कृति के बारे में एक बार फिर से संदेश देने की. उन्होंने कहा कि जहां तक बात है हिंदुत्व की तो यह समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने और समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है.
बीजेपी ने कहा माफी मांगे इल्तिजा
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने इल्तिजा से बयान के लिए माफी मांगने को कहा है. पॉल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती हमेशा भारत के खिलाफ बोलती हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव चुनाव में उन्हें जनता ने नकार दिया है. वो चुनाव हार गई हैं. वो हमेशा नफरत फैलाने का काम करती हैं.
इधर, कांग्रेस ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान को हिंदू धर्म की तारीफ कहा है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि ‘उन्होंने हिंदू धर्म की तारीफ की है. वह एक युवा नेता हैं और मुफ्ती मोहम्मद सईद की पोती हैं. हम सभी को एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करना चाहिए.’
Also Read: राहुल गांधी पर प्रमोद आचार्य का बड़ा कटाक्ष, कहा- ’15 साल में कर दिया 150 साल पुरानी पार्टी को खत्म’